Homeदेशबिहार

कोरोना संक्रमण के कारण पनियाडीह के राज्यस्तरीय दो दिवसीय निषाद मेले को प्रशासन ने नहीं दी मंजूरी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सराय परौली पंचायत के पनियाडीह गांव में बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म के स्थान पर आयोजित राज्यस्तरीय निषाद मेला के आयोजन के लिए प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के कारण मंजूरी नहीं दी है।प्रशासन की मंजूरी नहीं से मेले में बहुत कम दुकानें हीं लगी है। इससे इसका रंग फीका पड़ गया है।

शुक्रवार की शाम मेला शुरू हो गया। लेकिन इसमें लोगों की भीड़ काफी कम रही। वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेले में आसपास के गांवों के लोगों सहित गोपालगंज, सारण, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, पटना, आरा, बक्सर व दूसरे कई राज्यों के लोग आते हैं। इसमें मुख्य रूप से मल्लाह (निषाद) समुदाय के लोग शामिल होते हैं। इसलिए यह निषाद मेला के नाम से विख्यात है।

हालांकि अब इसमें अन्य सभी समुदाय के लोग भी शामिल होने लगे हैं। श्रद्धालु बाबा ज्योतिष नाथ, बाबू कारिख नाथ, माता अपूरा सती व अन्य देवी-देवताओं के स्थान पर पूजा-अर्चना करते हैं। मन्नतें पूरी होने पर अथवा मन्नतें मांगने के लिए श्रद्धालु बाबा को शुद्ध घी से बने प्रसाद अर्पित करते हैं। चतुर्थी तिथि को दोपहर बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

श्रद्धालु रातभर भजन-कीर्तन करते हैं। वसंत पंचमी की अहले सुबह बगल में करीब आधा किलोमीटर दूर चंवर में स्थित दूधिया पोखरे में स्नान कर बाबा का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने के बाद अपने घर लौटते हैं। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ा। मंदिर के पुजारी त्रिभुवन दास ने बताया कि मेले के आयोजन के लिए प्रशासन से मंजूरी लेने का प्रयास किया गया लेकिन मंजूरी नहीं मिलने के कारण दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। इससे श्रद्धालुओं में मायूसी है।