Homeदेशविदेश

भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत हिला

दिल्ली:शनिवार को भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्से हिल गए। भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए हैं।भूकंप शनिवार सुबह 9 बजकर 47 मिनट के करीब आया।

जिसमे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को करीब 15-20 सेकंड तक धरती में कंपन महसूस हुई।वहीं जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश में रहा। भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई।

मुख्यरूप से दिल्ली,पंजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई बड़े भूभाग में इसे महसूस किया गया।भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई स्तनों पर लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। वहीं घरों में लगे पंखे और अन्य सामान को लोगों ने हिलते हुए महसूस किया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 होने से भूकंप के केंद्र अफगानिस्तान में जान माल का नुकसान होने की संभावना है।हालांकि अबतक मिली जानकारी में उत्तर भारत के प्रभावित राज्यों में फ़िलहाल किसी प्रकार के बड़े नुकसान की खबर नहीं है।