भगवानपुर में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में हथियार के बल पर लूट,हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी फरार
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना मुख्यालय के सोंधानी भगवानपुर मुख्य सड़क स्थित भगवानपुर गांव में एक मकान में चल रहे आभूषण दुकान में तीन बाइक से पहुंचे आठ नकाबपोश अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर फायरिंग करते फरार हो गए।घटना का फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।सीसीटीवी कैद फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दोपहर में सोंधानी की तरफ से तीन बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधी हाथों में हथियार लिए दुकान में प्रवेश करते है।उसके बाद दुकानदार अच्छेलाल साह के पर एक अपराधी पिस्टल भिड़ा देता है,उसके बाद उसके साथी वहां बैठे जिनेदपुर निवासी अमित कुमार के साथ मारपीट करने लग जाते है तथा अन्य अपराधी दुकान में रखे आभूषण को अपने साथ लाए प्लास्टिक को बोड़ा में भड़ कर अपने साथ ले जाने लगते है।लेकिन वजन अधिक होने तथा दुकानदार के द्वारा ईट चालने पर बोड़ा को छोड़ हवाई फायरिंग करते हुए सोंधानी की तरफ फरार हो जाते है।फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग इक्कठा हो गए तथा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी,एसआई अनिरुद्ध कुमार,सत्यनारायण मंडल,पीएसआई छपित कुमार चौबे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए।जिसमे दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ में जुट गए तथा आगे जांच के लिए एफएसएल टीम को सूचना दी।वही घटना के बाद से दुकानदार अच्छेलाल साह ने पुलिस को बताया है कि लगभग 12 लाख से अधिक का आभूषण की लूट हुई है।अपराधियों द्वारा मारपीट किए गए युवक के मोबाइल को पुलिस ने जांच के लिए जब्त करते हुए उसका इलाज कराने के लिए अपने साथ ले गई।वही घटना की सूचना मिलने पर आसपास के दर्जनों आभूषण विक्रेता पहुंच घटना की जानकारी प्राप्त की।दिन दहाड़े आभूषण दुकान में हुई लुट से दुकानदारों में भय का माहौल हो चला है।