Homeदेशबिहार

सड़क पर बह रहे है नाले का गंदा पानी से आक्रोशित मुहल्ले वासियों ने प्रदर्शन किया

सड़क पर बहते नाली के गंदे पानी के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

महाराजगंज(सीवान)वैसे तो पूरा नगर पंचायत के वासी जलजमाव की समस्या जूझ रहा है जिसमे खास कर वार्ड संख्या दो, चार, पांच तथा बैंक चौक, चेतनापुरी, मोहन बाजार के निवासी जलजमाव की समस्या से परेशान है। चेतनापूरी, बैंक चौक, पत्रकार नगर समीप नाले का पानी सड़क पर बहने के कारण उस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ स्थानीय दुकानदारों सहित मुहल्ले वासियों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मुहल्ले वासी प्रो.सुबोध कुमार सिंह, डा.रामनारायण पाठक, मुन्ना सिंह,भूटकुन सिंह,मनोज कुमार चंदन कुमार,मुकुल सिंह,राजेंद्र प्रसाद,दीपचंद गुप्ता,लक्षमण प्रसाद, खुर्शीद आलम,राजा बाबू,वकील पंडित,अंगद जी महाराज,एके राय,दरवेश आनंद,आलोक श्रीवास्तव, चंदन कुमार,नसीम अख्तर,राहुल कुमार,अभिषेक कुमार आदि का कहना है कि नगर पंचायत में जमीनी हकीकत से परे कागजों पर विकास योजना का लाभ नगर वासियों को मुहैया करा दिया जाता है।

जबकि वास्तविकता जमीनी हकीकत से कोसो दूर है। यही कारण है कि आज तक महाराजगंज नगर पंचायत विकास के मामले में पिछले पायदान पर है। नाली के पानी के निकासी को लेकर वार्ड पार्षद सहित नगर पंचायत के आलाधिकारी तक गुहार लगाई गई है लेकिन समस्या जस के तस अभी भी बनी है। ग्रामीणों का आरोप है नाले के गंदा पानी की निकासी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को मौखिक आदेश दिया था लेकिन उनके आदेश को नगर पंचायत के कर्मी भी नहीं मानते है। नगर पंचायत के लोगों ने कहा कि नगर पंचायत में साफ-सफाई का कार्य एनजीओ द्वारा कराया जाता है। उसके ऐवज में प्रतिमाह एनजीओ के द्वारा नगर पंचायत में साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपया वसूल करती है लेकिन साफ सफाई का आलम यह है कि नगर वासी नरक में चलने को मजबूर है। पूरे साल इस सड़क की स्थिति नरक में तब्दील रहती है उस सड़क की इर्द गिर्द 5 सरकारी बैंक 10 कोचिंग संस्थान 5 विद्यालय है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं और उस सड़क की वजह से हमेशा गिरते है लेकिन स्थानीय प्रशासन हो या जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं देते है। वही प्रदर्शन करने वालों लोग ने चेतावनी दिया कि अगर सड़क नहीं बनता है तो हम लोग आगे चल कर बहुत ही बड़ा आंदोलन करेंगे और अनशन पर भी बैठेंगे।