Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

कुलपति ने किया स्नातकोत्तर के सभी विभागों का औचक निरीक्षण,छात्रों की कम उपस्थिति पर कुलपति बहुत गंभीर

सारण(छपरा)जेपीयू में पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है।गुरुवार को पीजी तृतीय सेमेस्टर के वर्ग का संचालन होना था।कुलपति फारुख अली ने औचक निरीक्षण के बाद बताया की केवल तीन विभाग में वर्ग का संचालन हो रहा था।इतिहास विभाग,जन्तुविज्ञान विभाग और वाणिज्य विभाग में प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर के वर्ग का संचालन हो रहा था।कुलपति ने कहा कि जिन छात्रों की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कल समाप्त हुई वे छात्र भी आज से ही वर्ग में आकर अपनी पढाई प्रारंभ कर दे।कुलपति ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया जाता है कि विभाग में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करें नहीं आने पर उनको अनुपस्थित किया जायेगा और उनको परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा।कुलपति ने कहा सभी अध्यक्ष एवं शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे जो नहीं थे वे विधिवत अवकाश पर हैं।कुलपति ने कहा कि इसी प्रकार से बराबर औचक निरीक्षण होता रहेगा।जब कुलपति उर्दू विभाग में गये तो वहां पर पी एचडी वाइवा चल रहा था ।