Home

एएनएम रेन्जु कुमारी को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड लिए चयन होने पर क्षेत्र में खुशी

राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान

एएनएम

भगवानपुर हाट(बिहार)प्रखंड क्षेत्र के बड़कागाँव पंचायत के बड़कागाँव मिश्रवलिया टोला के एएनएम रेन्जु कुमारी को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड के लिए चयन होने की सूचना पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल है।उन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलेगा।राष्ट्रीय स्तर पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की एक एएनएम का चयन होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।चयन की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियों में जश्न का माहौल है।कई गण्यमान्य व्यक्ति उनसे ब्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें बधाई दे रहे है।इस सम्मान के लिए एएनएम का चयन होना दूसरे कर्मियों में सेवा का प्रेरणा श्रोत होगा।स्वास्थ्य कर्मियों में खास कर एएनएम लोगों में बेहतर सेवा करने की होड़ जगेगी।इस संबंध में प्राभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि जब हमको रेन्जु कुमारी को राष्ट्रीय नाइटेंगील नेशनल एवार्ड के लिए चयन होने की सूचना मिली तो हमे खुशी का ठिकाना नहीं रहा।एक मेरे अधिनस्त कर्मी को राष्ट्रीय सम्मान के लिए चयन होना हम सभी के लिए गौरव की बात है।इस खुशी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आर के एन सहाय,डॉ. हरेंद्र सिंह,डॉ. प्रमेन्द्र सिंह,डॉ एहतेशाम अख्तर, डॉ जितेंद्र सिंह,डॉ. कुसुम खातून,केयर इंडिया के रचित गुप्ता,स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी,प्राधान सहायक विजय शंकर सिंह,उपेंद्र सिंह,सुमित कुमार,जीएनएम सुमन कुमारी गुप्ता,मिन्नू कुमारी,नर्स उषा कुमारी,मानती कुमारी,पुनिता कुमारी,मुन्नी कुमारी,सुमन कुमारी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों में जश्न का माहौल बना हुआ है। इसके अलावे केवीके वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी,बीडीओ डॉ.अभय कुमार,सीओ युगेश दाश, प्रमुख रामजी चौधरी,मुखिया इंद्रवती देवी,सतेंद्र राम आदि ने उन्हें बधाई दी है।