Home

हिंदी विश्वविद्यालय की सर्वोच्च साधारण परिषद में 3 तीन सदस्यों की नियुक्ति

राष्ट्रीय कवि राकेश दांगी बने सदस्य

डॉ. वंदना गांधी, डॉ. आनंद कुमार सिंह की भी हुई नियुक्ति

कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल ने किया नियुक्त

मध्यप्रदेश(भोपाल)राज्य की राज्यपाल एवं कुलाधपति श्रीमति आनंदीबेन पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल में राष्ट्रीय कवि व राष्ट्रीय स्तर पर छात्र नेता रहे राकेश दांगी को विश्वविद्यालय की सर्वोच्च साधारण परिषद का माननीय सदस्य नियुक्त किया गया है । इस परिषद के अध्यक्ष मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हैं । पदेन सदस्य के रूप में उच्च शिक्षामंत्री एवं वित्तमंत्री मध्यप्रदेश शासन व प्रदेश के समस्त सरकारी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति हैं । एवं कुछ विशिष्ट सदस्य की नियुक्ति माननीय राज्यपाल कुलाधिपति द्वारा की जाती हैं । इसी के तहत श्री राकेश दाँगी की नियुक्ति की गई है। सभी सदस्यों का कार्यकाल मई 2025 तक 4 वर्षीय रहेगा । धारा 11 दो (दस) के अंतर्गत कुलाधिपति द्वारा डॉ. वंदना गांधी को सम्माननीय सदस्य बनाया गया । समाज सेविका डॉ. गांधी का कार्यकाल भी चार सालों के लिए होगा । इसी तरह धारा 11 दो (दो)(ग्यारह) के अंतर्गत डॉ. आनंद कुमार सिंह को भी सम्माननीय सदस्य बनाया गया है । हिंदी के प्राध्यापक डॉ. सिंह का कार्यकाल भी चार सालों का होगा । दोनों ही सम्माननीय सदस्य हैं राजधानी भोपाल से हैं ।

राकेश दांगी

राज्यपाल द्वारा नामित सदस्य एवं राष्ट्रीय कवि के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर छात्र नेता श्री दांगी ने लम्बे समय तक शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर कार्य किया है । श्री दांगी ने साहित्य के क्षेत्र में दो बार अरिहंत गौरव सम्मान सहित कई उपलब्धियां सम्मान व पुरुस्कार हासिल किए है, मूल रूप से राष्ट्र वादी कवि होकर देश भर के कई अख़िल भारतीय कवि सम्मेलनों में शिरकत की है । श्री दांगी का अध्ययन एमएससी, एमबीए, एमए हिन्दी साहित्य व एमए इतिहास तक हुई है । श्री दांगी मूलतः शाजापुर जिले के छोटे से ग्राम मोरटा केवडी के रहने वाले है। उनकी नियुक्ति पर राजधानी भोपाल सहित प्रदेश सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है । सम्माननीय सदस्य डॉ. वंदना गांधी, डॉ. आनंद कुमार सिंह की नियुक्ति पर भी उनके ईष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है ।