Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

बनियापुर में कोविड 19 नियंत्रण कक्ष हुआ स्थापित

बनियापुर (सारण )सीएस सारण के निर्देश के आलोक में चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा कोविड 19 नियन्त्रण के लिए बनियापुर कंट्रोल रूम की स्थापना कर कर्मीयो की प्रतिनयुक्ति की गयी है जहां कार्य करने के लिए तीन कर्मचारी को प्रतिनियुक्ति की गई ।वहीं चार वाहनों को उपलब्ध कराई गई है।

इस संबंध में अंचलाधिकारी स्वामी नाथ राम ने बताया कि वाहन को वाहन चालक के मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराने के पश्चात् उसकी सूचना आम जन को प्रसारित कर दिया गया है।
नोवेल कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी को कंट्रोल रूम में संधारित करने के लिए तीन कर्मचारी को प्रतिनियुक्त किया गया है सीओ ने बताया है कि कर्मचारी सत्येन्द्र सिंह 08 बजे सुबह से 02 बजे अपराह्न तक, उमेश प्रसाद सिंह 02 बजे अपराह्न से 08 बजे शाम तक, किशुन देव राम को 08 बजे रात से सुबह 08 बजे तक प्रतिदिन नोवेल कोरोना वायरस से संबंधित समस्याओं की शिकायत एवं निवारण को पंजीकृत करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। वही चालकों में जटाशंकर राम ,अवधेश दूबे, जितेंद्र राम शैलेश राय शामिल हैं।