Homeदेशबिहार

अत्याचार निवारण के कुल 37 मामलों में दी गयी राहत अनुदान की स्वीकृति

हाजीपुर(वैशाली)डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में अनुसूचति जाति/अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त अत्याचर मामलों में राहत अनुदान भुगतान स्वीकृति को लेकर बैठक हुई।

जिसमें कुल 37 मामलों में कुल 25 लाख 25 हजार रूपये की राशि के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष,अपर समाहर्ता जितेन्द्र प्रसाद साह,प्रभारी उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,जिला कल्याण पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हाजीपुर,विशेष लोक अभियोजक,थाना प्रभारी एससी/एसटी थाना,हाजीपुर सहित जिला स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य महेन्द्र पासवान,शिवानी कांत, गणेश राम,धनंजय कुमार,धमेन्द्र कुमार,लक्ष्मण पासवान एवं बेबी कुमारी उपस्थित थी।डीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कल्याण शाखा के द्वारा उपस्थापित सभी 37 मामलों की एक-एक कर समीक्षा की गयी और अत्याचार निवारण अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अनुसार राशि के भुगतान की स्वीकृति दी गयी।

आज जिन मामलों में भुगतान की स्वीकृति दी गयी उसके 13 मामलों में चार्जशीट दाखिल किया गया है जिसके आलोक में अनुमान्य राशि का 75 प्रतिशत तत्काल भुगतान करने एवं अन्य मामले जिसमें चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया है।उसमें अनुमान्य राशि के 25 प्रतिशत का तत्काल भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गयीं। जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि जिन मामलों में चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया है उन सभी मामलों में चार्जशीट दाखिल कर अग्रेतर कार्रवाई किया जाय।