Homeदेशबिहारलापरवाही

बारिश होते ही भगवानपुर में अधिकारियों के मिलीभगत से यूरिया की कालाबाजारी शुरू

भगवानपुर हाट(सीवान)शनिवार की सुबह में हुई बारिश से धान की फसल अच्छी होने के उम्मीद में किसान अपने खेत में यूरिया डालने लगे है।लेकिन यूरिया लेने के लिए किसानों को सरकार के द्वारा निर्धारित राशि 266 रुपया प्रति बैग के बदले 300 सौ लेकर 350 रुपया तक चुकाना पड़ रहा है।जबकि खुदरा में 10 किलो यूरिया की बिक्री हो रही है।कारण की कृषि विभाग के अधिकारी के मिलीभगत से खाद बीज के दुकानदार जैसे ही क्षेत्र में बारिश हुआ वैसे ही यूरिया के कालाबाजारी में जुट गए है।जिसमे भगवानपुर,मोरा,सिकटिया, सकड़ी,मलमलिया,माघर,चौरौली,सूघरी, महामदा,लाला मोड़,चोरामा बिमल चौक सहित बाजारों यूरिया की कालाबाजारी बेखौफ हो रही है। जिसके कारण किसानों को धान खेत में यूरिया डालने के लिए अधिक राशि चुकानी पड़ रही है।प्रगतिशील किसान रामायोध्या प्रसाद ने बताया की मोरा बाजार स्थित खाद बीज भंडार से दस रुपए प्रति किलो यूरिया की खरीद कर अपने धान के खेत में डाला।जब यूरिया के कालाबाजारी के संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार मांझी से बात किया तो उन्होंने कहा की कालाबाजारी की सूचना नहीं है।लेकिन यूरिया किसान को उचित मूल्य पर दिलाने के लिए कृषि समन्वयक को लगा रहे है।बता दे की बीते वर्ष रवि फसल की सिंचाई के समय भी यूरिया की कालाबाजारी होने पर सोंधानी पंचायत के ठीकहा गांव के किसान सुरेंद्र राय ने लक्ष्मी खाद बीज भंडार के खिलाफ शिकायत किया था।जिसमे अधिकारियों ने तीन बार जांच कर दुकानदार का अनुज्ञप्ति को रद्द कर खानापूर्ति करने का काम किया था।जबकि अनुज्ञप्ति रद्द होने के उपरांत दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए थी।जबकि ऐसा नहीं हुआ।इतना ही नहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने उस दुकानदार के परिवार के दूसरे व्यक्ति के नाम से दूसरा खाद बीज बिक्री करने का अनुज्ञप्ति उपलब्ध करा दिया है।