Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

पूर्णिया में एनटीईपी के तहत सीएचओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

सामूहिक स्तर पर सभी की सहभागिता से लक्ष्य किया जा सकता है हासिल: सीडीओ

जिले के 2862 टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले सदस्यों की हो रही है स्क्रीनिंग: वर्ल्ड विजन इंडिया

पूर्णिया(बिहार)“टीबी हारेगा देश जीतेगा”अभियान को मूर्त रूप देने के लिए राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत वर्ल्ड विजन इंडिया के सहयोग से टीबी निवारण एवं उपचार परियोजना को लेकर कार्यक्रम प्रबंधन (पीएमटीपीटी) से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें जिले के 14 प्रखंडों से चार – चार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यशाला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के सभागार में किया गया।

सामूहिक स्तर पर सभी की सहभागिता से लक्ष्य किया जा सकता है हासिल: सीडीओ
जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.मिहिरकांत झा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आगामी 2025 तक टीबी को जड़ से मिटाने का लक्ष्य रखा गया है।इसको लेकर प्रोग्रामेटिक मैनेजमेंट ऑफ टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेन्ट (पीएमटीपीटी) के तहत लेटेंट टीबी इंफेक्शन वाले मरीज को चिह्नित कर उन्हें टीपीटी से जोड़ा जाएगा। ताकि उनके शरीर के अंदर पनप रहे टीबी की बैक्टेरिया को एक्टिव होने से पहले समाप्त कर दिया जाए। इससे टीबी संक्रमण प्रसार के चेन को तोड़ने में काफी मदद मिल सकती है। उपस्थित सभी सीएचओ को ओपीडी के दौरान प्रत्येक महीने कम से कम 05 संदिग्ध टीबी मरीजों को चिह्नित कर उनकी जांच सुनिश्चित करते हुए आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

जनवरी से सितंबर तक जिले के 2862 टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले सदस्यों की हो रही है स्क्रीनिंग: वर्ल्ड विजन इंडिया
वर्ल्ड विजन इंडिया के जिला समन्वयक अभय श्रीवास्तव ने बताया कि जनवरी से सितंबर तक जिले के 2852 टीबी मरीजों की सूची जिला यक्ष्मा केंद्र के द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। जिसके आधार पर वर्ल्ड विजन इंडिया के टीपीटीसी के द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर 12 हज़ार 3 सौ 54 जिलेवासियों की स्क्रीनिंग कराने के बाद जिला यक्ष्मा केंद्र को उपलब्ध करा दी गई है। जिसमें अभी तक पांच वर्ष से अधिक उम्र के 9 हजार 7 सौ 12 लोगों का वर्ल्ड विजन के द्वारा एक्सरे कराया जा चुका है। वहीं इन सभी को टीपीटी से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। जिले के सभी प्रखंडों में वर्ल्ड विजन इंडिया के कर्मियों द्वारा चिह्नित टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले सदस्यों को टीबी बीमारी से संबंधित जानकारी और उचित परामर्श दिया जाता है।इस अवसर पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. मिहिरकांत झा,जिला स्वास्थ्य समिति से डैम पंकज मिश्रा,डीपीसी डॉ. सुधांशु शेखर, डीएमएनई आलोक कुमार, जिला टीबी एड्स समन्यवक राजेश कुमार, डेटा ऑपरेटर अमित कुमार, सिफ़ार के धर्मेंद्र रस्तोगी, वर्ल्ड विजन इंडिया के डीसी अभय श्रीवास्तव, जिला पर्यवेक्षक अजय अकेला, क्षेत्राधिकारी चंदन कुमार, केएचपीटी के डीसी अरुणेंदु झा, जपाइगो के डॉ गंगेश गुंजन, टीपीटीसी कमल कुमार, राजकुमार और अविनाश झा सहित जिले के लगभग 50 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) उपस्थित हुए।