Homeक्राईमदेशबिहार

दलितों पर “सुशासन” की सरकार में हो रहे अत्याचार : चिराग पासवान

हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा प्रखंड के शाहपुर गांव में दलित लड़की किरण की निर्मम हत्या के 14 दिन बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे जमुई के सांसद चिराग पासवान ने सुशासन की सरकार पर जमकर हमला किया।सरकार पर हमलावर होते हुए चिराग पासवान ने कहा कि सत्ता के सुख में नीतीश कुमार को आए दिन हो रहे दलितों पर अत्याचार दिखाई नहीं दे रहा हैं।

किरण के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद चिराग पासवान

सरकार के शराब बंदी को विफल करार दिया।सांसद चिराग पासवान ने कहा कि यहां अपराधी बेलगाम हो गए हैं।सुशासन के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि सुशासन की सरकार में सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार हुए हैं और सरकार सब कुछ जानने के बाद भी तमाशबीन बनी हुई है।

सांसद चिराग पासवान ने शाहपुर गांव स्थित मृतका किरण कुमारी के परिवार से मुलाकात करने के बाद यह बातें मिडिया से कही।उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और निंदनीय है।

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सारी जानकारी ली।इस दौरान पीड़ित परिवार ने कहा कि मृतका किरण के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत तरीके से बनाया गया है।

मृतका किरण के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को फेरबदल कर दिया गया है।आज भी इस मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और खुले आम घूम रहे हैं।इस दौरान सांसद चिराग पासवान ने स्वास्थ्य मंत्री से बात करने की बात कही।वहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया था फिर भी कार्रवाई नहीं होना यह बताता है कि मुख्यमंत्री दलित विरोधी हैं।सांसद चिराग पासवान ने कहा कि यह भी दुर्भाग्य की बात है इस तरह की घटना के बाद भी कई दलित समाज के मंत्री,सांसद,विधायक हैं जो खामोश हैं।इन लोगों को सिर्फ दलितों का वोट चाहिए।सरकार से मांग किया है कि पीड़ित परिवार को न्याय और उचित मुआवजा दी जाए।वहीं प्रशासन से भी मांग किया कि जो अपराधी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए।मौके पर कई नेता,समाजसेवी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।