Homeक्राईमदेशबिहार

तेज रफ्तार ट्रक के रौदने से पति की मौत,पत्नी घायल,गुस्साए लोगों ने किया घंटों सड़क जाम

आक्रोशित लोग सड़क जाम करते हुए

हाजीपुर(वैशाली) जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजार स्थित वाया नदी पुल पर अनियंत्रित ट्रक के रौंदने से बाइक सावर दम्पति में मौके पर पति की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे स्थानीय लोगों ने आननफानन में महुआ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल का ईलाज चल रहा है।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा जिसे लोगो ने पीछा कर पकड़ लिया और चालक को महुआ थाने के हवाले कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार राजापाकर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा जो होम्योपैथिक चिकित्सक हैं।वह अपने पत्नी के साथ बाइक से महुआ बाजार आए हुए थे।

इसी बीच महुआ बाजार की तरफ से हाजीपुर की तरफ जाने के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंद दी। जिससे बाइक चला रहे हैं डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया।शोरगुल सुनकर कुछ लोगों ने महुआ पुलिस के सहयोग से ट्रक और चालक को महुआ के मंगरू चौक के पास पकड़ लिया और ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई।

घटना के बाद मृतक की पहचान करते हुए बताया कि मृतक का ससुराल महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती गांव में है और वह हसनपुर ओस्ती पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी उपेंद्र शर्मा का दामाद था।घटना के बाद मृतक के स्वजनों ने महुआ बाया नदी पुल को जाम कर बड़े पदाधिकारी को बुलाकर उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मृतक के स्वजन भी पहुंच गए और शव को देखते ही चित्कार मारकर रोने पीटने लगे।घटना के बाद महुआ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।महुआ के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चालक को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।वहीं स्थानीय प्रशानिक पदाधिकारी के द्वारा मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद कई घंटों बाद जाम को समाप्त किया गया तब जाकर इस मार्ग पर करीब 5 घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।घटना के बाद हसनपुर ओस्ती की पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी उर्फ रेखा चौधरी,विकास चौधरी विपिन कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार,पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी आदि ने भी इस घटना के प्रति मृतक के आश्रितों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की।