Homeक्राईमदेशबिहार

बरातियों से मारपीट, डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

सारण:जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव में रास्ता साइड देने को लेकर हुए विवाद में बारातियों के साथ मारपीट की गई। घटना 17 जुलाई की रात करीब 8:45 बजे हुई। सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दो लोग घायल मिले। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी अमनौर भेजा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सारण अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ.कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जांच में निष्पक्षता बरतने और दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।