करोना वायरस से बचाव के लिए नियोजित शिक्षको ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
बनियापुर (सारण) प्रखड के बीआरसी से नियोजित शिक्षको ने बिहार शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर करोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।जहा शिक्षक नेता इंद्रजीत महतो ने बताया कि आज हमलोग अपने हड्ताल के क्रम में आम जनता के बीच जाकर सरकार की शिक्षक छात्र विरोधी नीतियों की चर्चा करेगे।साथ ही विश्वव्यापी अभिशाप करोना से बचाव व् सावधानियों की चर्चा कर रहे है।
कार्यक्रम की शरुआत महिलाओ वच्चों को हाथ धुलाई कार्यक्रम से शुरू की गयी।मौके पर विनोद राय अजीमुल्लाह अंसारी त्रिपुरारी सिंह सुनील राय भोला प्रसाद धनञ्जय पाण्डेय विनोद सिंह मजीद अली फिरोज शाह उत्तम कुमार अम्बर्डकर कुमार राजेश कुमार रेणु देवी प्रमिला देवी पुष्पा देवी स्नेह लता कुमारी सहित अन्य शिक्षक शामिल थ