Homeदेशबिहारविविध

भगवानपुर के शिक्षिका पूनम कुमारी को पटना में सम्मानित किया गया

सीवान(बिहार)जिले के भगवानपुर हाट के शिक्षिका पूनम कुमारी को रविवार को पटना स्थित एएन कॉलेज के सभागार में शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के तहत शैक्षणिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षिका पूनम कुमारी को सम्मानित होने पर क्षेत्र के शिक्षकों में खुशी की लहर है।सम्मानित होने के बाद सोमवार को विद्यालय पहुँची पूनम कुमारी ने बताया कि यह सम्मान उन्हें दूसरी बार मिला है।

इससे पहले वर्ष 2022 में मिला था।उन्होंने बताया की 25 विधाओं में सफलता हाशिल करने पर यह सम्मान हाशिल हुआ है।उन्होंने बताया कि यह सम्मान राज्य मोटिवेटर,जिला मोटिवेटर,सक्रिय शिक्षक,मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा में आन लाइन शिक्षण के माध्यम से विद्यालय के गति विधियों के लिए सम्मान मिला है।बेहतर कार्य के लिए नालंदा खुला विश्वविद्यालय बिहार के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के डीन प्रो. डॉ. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी,एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प देकर कर सम्मानित किया। पूनम कुमारीं को पटना में सम्मानित होने पर बीईओ श्रवण कुमार,शिक्षक डॉ. सुमन कुमार सिंह ,अबुल कलाम आजाद , अजित कुमार ,कुमारी नीलम आदि ने खुशी ब्यक्त किया है ।