Home

आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच एएसडीओ ने कतार में लगे से की बातचीत

उर्वरक विक्रेताओं के दुकान जांच में स्थल पर दुकान गायब

भगवानपुर हाट(सीवान)बुधवार को एएसडीओ किशल्य श्रीवास्तव ने औचक रूप से आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच कतार में खड़े लोगों से बातचीत की। कतार में खड़े संजय सिंह,बेबी कुमारी, विनय कुमार आदि ने एएसडीओ को बताया कि कई दिनों से जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कतार में घण्टों लगने के बाद लौट जाते है।इनकी समस्या को सुनने के बाद उन्होंने बीडीओ डॉ
अभय कुमार को कार्य में गति लाने का निर्देश दिया । उन्होंने आरटीपीएस कार्यालय में कार्यरत सभी
कार्यपालक सहायकों को भी लाभुकों के सुविधा पर ध्यान रखने का हिदायत दिया । उन्होंने इंदिरा आवास , पारिवारिक लाभ योजना आदि की भी समीक्षा की । वही एएसडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सुघरी गांव स्थित मेसर्स श्रम खाद बीज भंडार तथा महमदा स्थित ब्याहुट खाद बीज भंडार के दुकान को खोजने में घंटों परेशान रहे । एएसडीओ ने बताया कि उक्त दोनों उर्वरक बिक्रताओ के खिलाफ यूरिया बेचने में अनियमितता बरतने का शिकायत मिला है । ऐसा माना जाता है कि दोनों दुकानदार अनुदानित दर पर यूरिया का उठाव कर कालाबाजारी कर दिया है । जिसकी शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंचे थे । उन्होंने बताया कि दोनों दुकान धरातल पर गायब पाए गए । जांच के दौरान बीडीओ डॉ अभय कुमार
तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार भी शामिल थे । उर्वरक दुकानों के जांच की खबर
से क्षेत्र के सभी खाद बीज के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है ।