Homeदेशबिहार

कल आएंगे बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट, यहां करें चेक

पटना: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट कल जारी होगा।रिजल्ट की घोषणा दोपहर तीन बजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे।इस दौरान बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार उपस्थित रहेंगे।बिहार इंटरमीडिएट ने टॉपर्स के वेरीफिकेशन सहित तमाम प्रक्रिया पूरी कर ली है।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिजल्ट कल ही तैयार कर लिया था। साथ ही सभी टॉपर्स की कॉपियां मंगवाने के बाद बोर्ड में एक्सपर्ट के समक्ष हैंड राइटिंग का मिलान भी कराया गया और उसके बाद वाइवा और लिखित टेस्ट भी लिया गया।

ज्ञात हो कि राज्य में 1 फरवरी से 14 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 13 लाख 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड पिछले 4 साल से लगातार समय से पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाता रहा है और इस बार भी बोर्ड अपना रिकॉर्ड खुद ही तोड़ने जा रहा है। इसीलिए परीक्षा के महज 1 माह के अंतराल में ही रिजल्ट जारी किया जा रहा है।रिजल्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।हालाकि इस खबर की पुष्टि गौरीकिरण नहीं करता है।