Homeदेशबिहारराजनीति

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकल्प नहीं -जदयू नेता वीरेंद्र ओझा

बनियापुर (सारण) बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित हुआ,न्याय के साथ सबका विकास हो रहा है,बिहार में नीतीश कुमार का विकल्प नहीं है, यह बातें पूर्व प्रत्याशी सह जदयू राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र ओझा ने पिरौटा गांव में अपनी चुनावी भ्रमण के क्रम में जन सम्पर्क के दौरान एक बैठक में कही,उन्होंने सरकार के द्वारा जनहित में संचालित अनेको महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए कही। उन्होंने ने बताया कि 15 वर्षो के जंगल राज से मुक्ति दिलाकर बिहार को विकास के रास्ते पर लाना ही बहुत बड़ी सफलता है,आज हर गांव गली में बिजली ,पानी ,सडक ,सहित अनेको योजनाएं क्रियान्वित नजर आ रही है,वही शिक्षा के क्षेत्र ,किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं, महिलाओ के आरक्षण सहित उज्ववला योजनाए,छात्र छात्राओं के लिए साइकिल छात्रवृति योजनाए सहित सर्वांगीण विकास के लिए नीतीश कुमार का मास्टर प्लान धरातल पर नजर आ रहा है।अपराध और आपराधिक गतिविधियां शून्य है,मां बहने सहित आम जनता बेखौफ देर सबेर आने जाने में संकोच नही करते।उन्होंने विधान सभा स्तर पर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आभियान चलाकर सुरक्षित रहने का संदेश दिया,वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरन्तर दौरा कर राहत सामग्री वितरण कर रहे है।मौके पर पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन, पूर्व उप प्रमुख संत कुमार सिंह,मुखिया पति मुकेश साह सहित कई लोग शामिल थे।