Homeदेशबिहारराजनीति

भाजपा के राज्यसभा सांसद ने संसद में देश में बिजली का दर एक करने की मांग की

दिल्ली:भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राज्यसभा में शून्य काल के दौरान मांग की कि ‘पूरे देश के लिए एक बिजली दर, ‘वन नेशन वन टैरिफ’ लागू किया जाए। मोदी ने कहा कि बिहार के पास बिजली पैदा करने के लिए आवश्यक कोयला या अन्य संसाधन नहीं है।जिसके कारण बिहार को अपनी आवश्यकता की 3/4 ऊर्जा केंद्रीय उर्जा संयंत्रों या राज्य के बाहर से खरीदनी पड़ती है। 

उन्होंने कहा की बिहार की औसत ऊर्जा खरीद मूल्य केवल पड़ोसी राज्यों झारखंड, उड़ीसा से ही ज्यादा नहीं है। बल्कि गुजरात, महाराष्ट्र जैसे उर्जा उत्पादक राज्यों से भी काफी ज्यादा है।

जिससे बिहार के उपभोक्ताओं को काफी ऊंचे कीमत पर बिजली आपूर्ति करनी पड़ रही है। मोदी ने कहा कि देश के सभी राज्यों को एक ही मूल्य पर बिजली की आपूर्ति की जानी चाहिए। ‘एक देश, एक टैक्स’ ‘एक देश, एक ग्रीड’  ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ की तर्ज पर ‘एक देश एक बिजली दर’ लागू किया करने की वकालत की। ताकि कोयले एवं प्राकृतिक संसाधनों के आभाव में बिहार के उपभोक्ताओं की ऊंची दर पर बिजली का भुगतान ना करना पड़े।