Homeदेशबिहारविविध

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ की बैठक

भगवानपुर हाट(सीवान)मनरेगा भवन के सभागार में बीएलओ और पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिंहा ने की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू हो चुका है। यह प्रक्रिया 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगी।

एसडीओ ने बताया कि बीएलओ एक-एक मतदाता के घर जाकर सत्यापन करेंगे। दावा-आपत्ति मिलने पर जांच सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर से होगी। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

बीडीओ कुमार विशाल ने कहा कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की गलती हुई है तो इस पुनरीक्षण में उसे ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति केवल एक ही जगह का मतदाता हो सकता है। बीडीओ ने कहा कि इस तरह का गहन पुनरीक्षण तीसरी बार हो रहा है। पहली बार 1987 में, दूसरी बार 2003 में और अब तीसरी बार यह प्रक्रिया की जा रही है।