Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

पूर्णिया में पल्स पोलियो एवं मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक

प्रखंड स्तर पर टीम बनाकर उसे प्रशिक्षित करने का मिला निर्देश:
पल्स पोलियो अभियान के साथ ली जाएगी बच्चों के नियमित टीकाकरण की जानकारी:
नियमित टीकाकरण में तेजी लाने और समय पर डेटा अपडेट करने का मिला निर्देश:
नियमित टीकाकरण स्तर में सुधार का मिला निर्देश:
कोविड-19 टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी प्रखण्डों को दिया गया टारगेट:

पूर्णिया(बिहार)जिले में 27 फरवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान एवं 07 मार्च से शुरू हो रहे मिशन इंद्रधनुष 4.0 की तैयारियों को लेकर डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए समय पर टीकाकरण दल तैयार करने, उसे पूरी तरह प्रशिक्षित करने और कुल लक्ष्य के अनुसार प्रदर्शन करने का डीएम द्वारा निर्देश जारी किया गया। इसके अलावा जिले में कोरोना टीकाकरण में भी तेजी लाने और अबतक दोनों डोज से बचे हुए लोगों को टीका लगाने के लिए आवश्यक गतिविधियों में तेजी लाने का डीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में डीएम के साथ उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, प्रशिक्षु आईएएस, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, डीआईओ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी, डेवलपमेंट पार्टनर उपस्थित रहे। सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य अधिकारी भी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल रहे।

प्रखंड स्तर पर टीम बनाकर उसे प्रशिक्षित करने का मिला निर्देश:डीएम
बैठक में डीएम ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर छः माह में होने वाले पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 3 मार्च तक जारी रहेगा। इसके लिए प्रखंड स्तर पर टीम निर्धारित किया जाना है। सभी टीम को अभियान से पूर्व अच्छी तरह प्रशिक्षित किया जाए जिससे कि आगामी अभियान का सफल क्रियान्वयन हो सके। इसके लिए टीम-ए और टीम-बी बनायी जाएगी। टीम ए द्वारा पांच दिन तक पोलियो अभियान चलाया जाएगा जबकि टीम-बी द्वारा छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। प्रखंड स्तर पर भी टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की जाए ताकि सभी बच्चे को समय पर पोलियो टीका लगाया जा सके।

पल्स पोलियो अभियान के साथ नियमित टीकाकरण की भी ली जाएगी जानकारी: डीएम
बैठक में डीएम ने पल्स पोलियो अभियान के साथ नियमित टीकाकरण अभियान की भी जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान में टीम द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के साथ ही नियमित टीकाकरण में बच्चों को मिलने वाले सभी तरह के टीके एवं गर्भवती महिलाओं को लगाने वाले टीके की जानकारी प्राप्त करनी है। इस दौरान जितने भी बच्चे एवं महिलाएं नियमित टीकाकरण से वंचित मिलेंगी उन्हें मिशन इंद्रधनुष अभियान में विशेष रूप से शामिल करते हुए टीकाकृत किया जाए। पिछले छः माह में जितने भी बच्चों का जन्म हुआ है और उसका नाम नियमित टीकाकरण में शामिल नहीं है उसका ड्यू लिस्ट अपडेट करते हुए उन्हें नियमित टीकाकरण में शामिल किया जाए। नियमित टीकाकरण में कमजोर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड रुपौली,के.नगर व बी.कोठी को ड्यू लिस्ट में सुधार करते हुए नियमित टीकाकरण में तेजी लाने का डीएम द्वारा निर्देश दिया गया।

नियमित टीकाकरण स्तर में सुधार का मिला निर्देश :
बैठक में डीएम ने बच्चों के नियमित टीकाकरण में भी सुधार के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि 07 मार्च से मिशन इंद्रधनुष अभियान के पहले चरण की शुरुआत हो रही है। इसमें भी सभी प्रखंड को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। इसके लिए सभी प्रखंड में कोऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित कर टीकाकरण सम्बन्धी सभी ड्यू लिस्ट अपडेट किया जाए। जन्म के बाद से ही सभी बच्चों का डेटा अपडेट करते हुए उन्हें समय पर टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही डीएम ने संस्थागत प्रसव के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया । प्रसव के बाद एक घंटे के अंदर बच्चों को स्तनपान कराने में भी जिला का प्रदर्शन बेहतर बनाने और इसे शत प्रतिशत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा डीएम ने नीति आयोग के सभी 12 इंडिकेटर से सम्बंधित एचाईएमएस डेटा एंट्री के लिए सभी प्रखंडों के सम्बंधित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है।

कोरोना टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी प्रखण्डों को दिया गया टारगेट :
डीएम राहुल कुमार ने बैठक में सभी प्रखंडों के कोरोना टीकाकरण लक्ष्य की भी समीक्षा की। 15 से 17 आयुवर्ग के लोगों के कोरोना टीकाकरण में खराब प्रदर्शन कर रहे के.नगर, भवानीपुर, रुपौली व कसबा को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए आगामी दिनों में उक्त प्रखंडों को प्रतिदिन छः हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया। 15-17 आयुवर्ग के टीकाकरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रखंड डगरुआ, बायसी, बैसा व श्रीनगर जैसे प्रखंडों को भी दूसरे डोज के टीकाकरण में तेजी लाने का डीएम ने निर्देश जारी किया।