Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

ईंट भट्टा मजदूर और किसानों को भी दिया जा रहा टीका

जिले मे में चला कोविड टीकाकरण महा अभियान
सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों पर विशेष फोकस
दिसंबर माह में 10 करोड़ लक्ष्य हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध

सारण बिहार

छपरा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से रक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने तथा सामाज के हर वर्ग के लोगों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से महा-अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी जिले में टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर तथा ईंट भट्टा पर काम करने वाले मजदूरों, फुटपाथी और दुकानदारों तथा खेत में काम कर रहे किसानों को भी वैक्सीन की डोज दी गयी। स्वास्थ्य विभाग का संकल्प है कि सामाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों को टीका दिया जाये। इसको लेकर विभिन्न स्तर पर प्रयास भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए चिकित्सा कर्मियों के द्वारा गांव की गलियों, खेत-खलियान में जाकर कृषकों को भी कोरोना रोधी का टीका दिया जा रहा है। स कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए चिकित्सा कर्मियों के द्वारा गांव की गलियों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर लोगों से आग्रह किया जा रहा है ।
10 करोड़ लक्ष्य प्राप्ति की दहलीज पर पहुंचा बिहार:

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि बिहार में कोविड टीकाकरण का लक्ष्य 10 करोड़ हासिल करने के कगार पर है। बिहार में अब तक 9,59,56,711 का टीकाकरण हुआ है।
इस उपलब्धि में जिले का भी सबसे बड़ा योगदान है। जिले में अब तक 35,75,709 का टीकाकरण हुआ है।
21,34,015 लोगों का पहला डोज तथा 14,41,694 को दूसरा डोज का टीका दिया जा चुका है। सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि जिले के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का जा सके। जिले में कोरोना टीका की पहली डोज काफी लोगों ने ले ली है। दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तो समय पर दूसरी डोज लेने वालों को पुरस्कार भी दिया जा रहा है। समय से कोरोना टीका की दूसरी डोज लीजिए, हो सकता है आप ही इनाम के भागीदार हों। साथ ही टीका लेने से कोरोना से भी आपका बचाव होगा, इसलिए देरी नहीं करें और जल्द से जल्द जाकर कोरोना टीका की दूसरी डोज लें।

सीएम के संदेश को घर-घर लेकर जा रही हैं आशा कार्यकर्ता:

डीआईओ डॉ चन्देश्वर सिंह ने बताया कि एक भी गर्भवती, धातृ माताएं एवं दिव्यांग व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहें, इसके लिए ऐसे लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जारी की गई अपील वाली चिट्ठी पहुँचाने का निर्णय लिया गया है। ताकि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत ऐसे लाभार्थियों का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके और सामुदायिक स्तर पर लोग इस घातक महामारी से खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

प्रखंड स्तर पर महा अभियान की मॉनिटरिंग:
महा अभियान के दौरान जिला स्तर पर सिविल सर्जन और डीपीएम तथा प्रखंड स्तर पर जिले से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग की गयी। जिसमें एसीएमओ, डीएमओ, एनसीडीओ, डीपीसी, डीसीएम, डीएमएंडई समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन किया।जिले अमनौर,मढौरा और तरैया में डीपीसी रमेश चन्द्र कुमार, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया।