Homeदेशबिहारराजनीति

चालीस करोड़ लोगों को बेरोजगार करने वाली है केंद्र की सरकार :पूर्व सांसद पप्पू यादव

भगवानपुर हाट(सीवान)शुक्रवार को शाम में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में जन अधिकार पार्टी का क्षेत्रीय मिलन समारोह प्रखंड के महमदपुर गांव के योगेंद्र मांझी के आवास पर आयोजित किया गया था। जिसमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल हुए।

कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व पप्पू यादव ने एस बी टाइल्स उद्योग अरुआ का उद्घाटन किया।उन्होंने ने मिलन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों के लिए अध्यादेश लेकर आई है।इसके खिलाफ देश किसान सड़को पर प्रदर्शन कर रहे है।उन्होंने ने कहा कि केंद्र की सरकार की स्मार्ट सिटी योजना, जीएसटी का पैसा,बाढ़ का पैसा आदि सरकार नहीं दिया है। लेकिन जब चुनाव सामने है तो केंद्र की सरकार प्रतिदिन योजनाओं का शिलान्यास कर लोगों को धोखा देने का काम कर रही है ।

उन्होंने ने कहा कि केंद्र की सरकार कोरोना के आड़ में चालीस करोड़ लोगों को बेरोजगार कर दिया है।बिहार की जनता हमे मौका दे तीस साल बनाम तीन साल शपथ पत्र के साथ वाद करता हूँ। कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ,प्रदेश महासचिव प्रेमचंद सिंह ,जिला अध्यक्ष सह विधानसभा प्रत्याशी विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुव यादव ,जिला के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पूनम ठाकुर आदि ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता,संतोष कुणाल मंटू अली,महेश पासवान, सुरेश पासवान ,प्रमोद पासवान, बबलू यादव, दिलीप कुमार,रंजीत कुमार यादव उर्फ अर्थी बाबा,मनान अली, सुभाष कुमार,मुखिया राजू कुमार प्रसाद, नरेंद्र महतो,अनिल महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।