Homeदेशरोजगार

13 जनवरी को नव चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र

पटना:बीपीएससी द्वारा नवचयनित सीवान जिला के 700 शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 जनवरी नियुक्ति पत्र देंगे।13 जनवरी को पटना की गांधी मैदान में पहुंचेंगे अभ्यर्थी, विभाग ने इसकी की तैयारी पूरी कर ली है।13 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी द्वारा ली गई दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा द्वारा नव चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।इसको लेकर शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के के पाठक का सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी निर्देश दिया जा चुका है।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीवान जिला भर से कुल 700 नव चयनित शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में भेजने की तैयारी चल रही है। 13 जनवरी को दिन के 3:00 से नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। सीवान से सभी 700 शिक्षक को बस से पटना भेजा जाएगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जुड़ेंगे

वही अन्य 2500 नव चयनित शिक्षकों को जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। 13 जनवरी को ही जिला मुख्यालय में भी नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे गांधी मैदान से लाइव जुड़ेंगे। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बीपीएससी द्वारा नव चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण करने की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।