Homeदेशबिहारशिक्षा

स्मार्ट फोन के साथ बच्चों का स्मार्ट ब्रेन होना जरूरी:युवा संत नागमणि

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के हिलसर गांव स्थित इंद्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में बुधवार को मेधावी बच्चों को दीक्षांत समारोह कर सम्मानित किया।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान शामिल रहे। प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान ने कहा की बिहार का शिक्षा निरंतर बढ़ता जा रहा है।जिसमे बच्चे प्रदेश,जिला और प्रखंड स्तर पर परचम लहरा रहे है।पहले के समय में स्कूल बच्चियों की संख्या कम होती थी।

लेकिन अब बच्चों के साथ ही साथ बच्चियां भी शिक्षक ग्रहण कर रही है। युवा संत नागमणि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान समय में युवाओं के बची स्मार्ट फोन दखल बढ़ गया है।जिससे बच्चों पर अपना गहरा प्रभाव डाला है।उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के साथ बच्चों का स्मार्ट ब्रेन होना जरूरी हो गया है। कारण की स्मार्ट फोन का उपयोग पढ़ाई के लिए स्मार्ट ब्रेन वाला बच्चा आसानी कर उपयोग बना लेता है,जो बच्चा स्मार्ट फोन से पढ़ाई न कर गेम खेलता है उसका पढ़ाई बाधित हो जाता है।

इस दौरान इंटरमीडिएट विज्ञान में प्रथम श्रेणी से पास अमर कुमार,पलक द्विवेदी और कृपा कुमारी, इंटरमीडिएट कला में आलिया अख्तर, सालेहा सिद्दीकी,स्वाती सिंह,मैट्रिक में प्रियांशु कुमार श्रीवास्तव,सुधांशु कुमार सिंह,नेहा कुमारी और शिखा कुमारी सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र,मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।इसके उपरांत विद्यालय परिसर में फलदार वृक्ष का पौधा लगाया गया।मौके पर प्राचार्य राजेंद्र सिंह,संजय कुमार,बाल्मीकि सिंह,ब्रजेश सिंह,रेखा गुप्ता,प्रियंका राय,शशिकांत यादव,विनय कुमार यादव, सदफ अर्शी, प्रवीण कुमार राय, मोइन अख्तर,विश्वकर्मा आनंद,सचिन कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।