Homeदेशबिहार

हाजीपुर शहर की विभिन्न समस्याओं को ले शहरवासियों ने निकाला विरोध मार्च,एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

हाजीपुर(वैशाली)नगर के गंडक पुल रोड,जौहरी बाजार को जल टापू जिंदगी से नगर वासियों को मुक्ति दिलाने,जौहरी बाजार से महुआ चौक तक दोनों तरफ से पक्का नाली,सड़क जीर्णोद्धार एवं वन वे ट्रैफिक की मांग को लेकर आज डॉक्टर अजीत कुमार,सचिव स्वामी विवेकानंद सामाजिक शोध संस्थान बिहार,राजीव रंजन सिंह कुशवाहा उर्फ चंदन जी,आनंद कुमार कंचन,अभिषेक कुमार सिंह एवं अंकित कुमार के नेतृत्व में जौहरी बाजार से समाहरणालय हाजीपुर तक विरोध मार्च निकालकर एक प्रतिनिधिमंडल अरुण कुमार अनुमंडल अधिकारी हाजीपुर से भेंट कर अपनी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में यह मांग किया गया कि जहां आज पूरा देश अमृत महोत्सव मना रही है।

वहीं अनेक कारणों से गौरवान्वित गंडक पुल रोड जौहरी बाजार वार्ड नंबर 8 ,9 एवं 19 में महज हजार बारह सौ मिटर नाली नहीं होने के कारण जल जमाव से लोगों का जीवन तबाह हो जाता है।प्रत्येक वर्ष 4 से 5 महीना जल का भीषण जमाव रहता है।जिसके कारण जौहरी बाजार और एसडीओ रोड का मध्य भाग जल टापू बन जाता है।आवेदन में यह भी कहा गया है कि 7 से 8000 आबादी वाले जौहरी बाजार गंडक पुल रोड,सांची पट्टी,तंगौल,अंदर किला,बागमाली,विवेकानंद कॉलोनी में लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। जल जमाव के कारण स्कूल, कॉलेज,अस्पताल होटल,लघु एवं कुटीर उद्योग इकाइया,मवेशी अस्पताल सरकारी निजी कार्यालय, सैकड़ों आवासीय मकान के अलावे झुग्गी झोपड़ी में जीवन गुजर-बसर करने वाले लोगों का जल जमाव के कारण जीवन तबाह हो जाता है।वहीं छोटे मोटे व्यवसाय करने वाले किसान के समक्ष भूखमरी की नौबत उत्पन्न हो जाती है।यही नहीं जलजमाव के महीना 2 महीने के बाद पानी सड़ने से दुर्गंध-बदबू और बीमारी का भी प्रकोप बढ़ जाता है।जिसके कारण लोग इन क्षेत्रों से पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं।विरोध मार्च महुआ चौक से निकलकर जोहरी बाजार,पुरानी गंडक पुल रोड होते हुए त्रिमूर्ति चौक,गांधी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट में जाकर एक सभा में तब्दील हो गई।सभा की अध्यक्षता डॉक्टर अजीत कुमार ने किया।जबकि संचालन राजीव रंजन सिंह कुशवाहा उर्फ चंदन जी एवं आनंद कुमार कंचन ने संयुक्त रूप से किया।विरोध मार्च में डॉक्टर अजीत कुमार,राजीव रंजन सिंह कुशवाहा उर्फ चंदन,आनंद कुमार उर्फ कंचन, आनंद बिहारी अधिवक्ता आशुतोष बिहारी ,अभिषेक कुमार सिंह,अब्दुल सलाम,रमेश प्रसाद,अंकित कुमार सिंह,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह,नन्हे बाबू,सुमित राज शिकारी,मनोज कुमार,आर्या आनंद उर्फ गोलू सिंह , नूर आलम,मकसुद आलम,अंशु राज , बसंत कुमार,अजय कुमार,ठाकुर अभिमन्यु कुमार,नीरज कुमार,मृत्युंजय कुमार,सरोज कुमार, अभिषेक आनंद,प्रकाश कुमार,रविंद्र कुमार सिंह,सुमित कुमार,नूर आलम एवं महेश पासवान ने प्रतिरोध मार्च में भाग लिया और प्रशासन की लापरवाही के कारण सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हाजीपुर शहर की सूरत बिगाड़ने के लिए प्रशासन को दोषी ठहराते हुए आक्रोश व्यक्त किया।अनुमंडल अधिकारी अरुण कुमार से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने जौहरी बाजार गंडक पुल रोड जौहरी बाजार हाजीपुर से जल निकासी हेतु नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की।जिससे कि लोगों की जल टापू जिंदगी से मुक्ति मिल सके।इसके अलावे जौहरी बाजार चौक से महुआ चौक तक नाली निर्माण एवं सड़कों के जीर्णोद्धार करा कर,जाम से मुक्ति के लिए वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था अविलंब लागू करने की मांग की। ज्ञापन में यह भी मांग किया गया कि त्रिमूर्ति चौक,एसडीओ रोड होकर जी ए इंटर स्कूल हाजीपुर तक पक्की सड़क और नाले का निर्माण कराया जाए।बरसात के पूर्व हाजीपुर शहर के शाही कॉलोनी,पोखरा मोहल्ला, एसडीओ रोड अंदर किला,मुफ्ती मोहल्ला,जढुआ उमेश सिनेमा रोड नवीन सिनेमा रोड,राम बालक चौक वगैरह जगहों पर नमामि गंगे योजना के तहत सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा गड्ढा कर सड़को को इतना क्षतिग्रस्त कर दिया गया है कि एंबुलेंस वाहन का आना जाना,बच्चों और बुजुर्गों का साहस घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।इस सब की मरम्मत कार्य बरसात से पूर्व किया जाए नहीं तो इसके खिलाफ जनता सड़क पर जनता उतरेगी और प्रशासन का घेराव करेगी।जाम नाले की साफ-सफाई एवं मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु फागिंग मशीन द्वारा कीटनाशक दवा के छिड़काव करने का भी अनुमंडल अधिकारी से अनुरोध किया गया।प्रतिनिधि मंडल के वार्तालाप में अरुण कुमार अनुमंडल अधिकारी हाजीपुर ने लोगो की मांग को जायज ठहराते हुए इस पर अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।खासकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में लापरवाही बरतने बालों पर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।