Homeदेशबिहार

जन्दाहा के 43 शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला शाखा वैशाली ने जंदाहा प्रखंड में माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायादेस संख्या C.W.J.C 19838,2112 एवं 14844/2016 व M.J.C 2111/2018 के आलोक में अपीलीय प्राधिकार के वाद संख्या 139/2015 के न्यायदेस के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,स्थापना ,वैशाली के पत्रांक 4722 दिनांक 10/12/18 एवं 2341 दिनांक 30.07.19 के आलोक में बहाल 43 शिक्षकों के वेतन भुगतान कराने के लिए संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने जिलाधिकारी महोदय, वैशाली को एक ज्ञापन दिया है ।

श्री कुशवाहा ने कहा कि नियुक्ति से लेकर अभी तक लगभग तीन वर्षों से इन्हें वेतन नहीं मिला है इन शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है बावजूद सभी शिक्षक कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। इसके अलावा नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15% की बढ़ोतरी निर्धारण में त्रुटि वाले को अविलंब सुधार कर वेतन भुगतान करने के साथ-साथ प्रखंड से जिला कार्यालय तक के कार्य निष्पादन की एक समय सीमा तय करने की मांग किया है ताकि शिक्षकों की समस्या का स समय निदान एवं समय पर कार्य नहीं करने वाले पदाधिकारी/कार्यालय की पहचान हो सके। शिष्टमंडल में संघ के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, मोहम्मद शाहनवाज अता, मोहम्मद शाकिर हुसैन, अरुण कुमार, संतोष कुमार, रामनाथ चौधरी, पितांबर पंडित शामिल थे।