Home

किशनगंज सदर अस्पताल में शुरू हुई सिटी स्कैन जांच


किशनगंज(बिहार)मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगातार नई योजनाओं की घोषणा के साथ सरकारी अस्पतालों में नए – नए उपकरण लगाए जा रहे हैं। इसी मकसद से किशनगंज सदर अस्पताल में सिटी स्कैन जांच की सेवा शुरू की गयी है। इससे अब जिलेवासियों को सिटी स्कैन कराने के लिए निजी और महंगे सेंटरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर स्पंदन डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की मदद से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में मरीजों की काफी दिनों से मांग थी कि सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

मरीजों को जांच के लिए निजी पैथोलॉजी केंद्रों पर नहीं जाना होगा:
सिविल सर्जन डॉ.श्रीनंदन ने बताया कि अब मरीजों को जांच के लिए निजी पैथोलॉजी केंद्रों पर नहीं जाना होगा। मालूम हो कि निजी जांच घरों में जांच कराने के लिए मरीजों को 2000 से 3000 रुपए देना होता है। गरीब तबकों के मरीजों के लिए यह राशि भुगतान करना काफी कष्टकारक होता है। मरीजों की संख्या व बीमारी के अनुसार त्वरित एक्स-रे मशीन लगाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देश दिया है। इसलिए सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा बहाल की गयी है ।
क्या कहते हैं प्रभारी सिविल सर्जन:

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने बताया स्पंदन डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की मदद से सिटी स्कैन मशीन लगाने की पहल की गयी है। इस पहल के तहत सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा हर दिन चौबीसों घंटे सेवा दी जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया की मस्तिष्क से सम्बंधित बीमारियाँ जैसे कुछ समय के लिए या पूरा लकवा या बेहोशी , दुर्घटना आदि से सर में चोट , मस्तिष्क के अन्दर खून जमा हो जाना , मस्तिष्क में गाँठ (ट्यूमर) होने का सन्देह , स्पाइनल कार्ड (रीढ़ ) सम्बन्धी समस्याओं में सिटी स्कैन सबसे उपयोगी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जाँच है। पेट व छाती के अंदरूनी अंगों , फेफड़ों, लीवर आदि के कैंसर की विभिन्न अवस्थाओं की जानकारी भी सिटी स्कैन द्वारा प्राप्त की जा सकती है |
पीपीपी मोड पर दी जाएगी एक्सरे की सुविधा:
मशीन का संचालन पीपीपी मोड यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर किया जाएगा। स्पंदन डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड डॉ अचिंतो रॉय ने बताया की सिटी स्कैन की सुविधा केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना से 16% कम दर पर उपलब्ध होगी। यह सुविधा पूरे जिले के मरीजों को उपलब्ध कराया जायेगा | बिहार में यह तीसरा सिटी स्कैन सेन्टर है। पावापुरी , बेतिया मेडिकल कॉलेज में पहले से यह सुविधा उपलब्ध है |

जिला पदाधिकारी ने किया शुभारम्भ:
सदर अस्पताल में सिटी स्कैन जांच सुविधा का शुभारंभ जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास ने किया । जिला पदाधिकारी ने बताया कि सिटी स्कैन की सुविधा की शुरुआत होने से पूरे जिले को इसका लाभ मिलेगा। सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत सिटी स्कैन जांच कर टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार किया जाना सम्भव होगा। उद्घाटन समारोह में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन, डॉ देवेंद्र कुमार , जिला कार्यक्रम प्रबंन्धक डॉ मुनाज़िम, जिला कार्यक्रम समन्वयक विश्वजीत कुमार मौजूद हुए।
कोरोना की गाइडलाइन का किया जा रहा है पालन-
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि अस्पताल में सिटी स्कैन करने के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। स्वास्थ्यकर्मी मास्क और ग्लब्स
पहने रहेंगे। वहीं मरीज तथा उनके साथ आने वाले परिजन भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करेंगे। जिनके पास मास्क नहीं होगा उसे उपलब्ध कराया जायेगा। अस्पताल को हर दिन सैनिटाइज भी कराया जाता है।

इन मानकों का रखें ख्याल, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :

  • मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
  • हमेशा दो गज की शारीरिक – दूरी का पालन करें।
  • भीड़भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
  • साफ – सफाई का विशेष ख्याल रखें।
  • लगातार हाथों की साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से धोएं।