Homeदेशबिहार

एसफसी के गोदाम से जनवितरण के विक्रेताओं कम खाधान्न देने का आरोप लगा प्रधान सचिव से शिकायत

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित राज्य खाद निगम के गोदाम से सहायक प्रबंधक के द्वारा जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं कम अनाज उपलब्ध कराने पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार ठाकुर ने प्रधान सचिव बिहार सरकार और विभाग के मंत्री लेशी सिंह को मेल भेज कर शिकायत किया है।किए गए शिकायत में कहा है प्रति दुकानदार को आवंटित खाद्यान में पांच पैकेट से लेकर दस पैकेट कम दिया जा रहा है,तथा जो पैकेट खाद्यान्न का दिया जा रहा है,उसमे भी सात से लेकर पांच किलो कम दिया जा रहा है।खाधान्न कम मिलने पर जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेशन ने भी डीएम से शिकायत किया है।उन्होंने सचिव को भेजे मेल में कहा है कि डीलरों द्वारा इसकी शिकायत करने पर सप्लाई विभाग के कनीय से लेकर वरीय अधिकारी परेशान करने की धमकी देते है।जिसके कारण कोई दुकानदार खुलकर शिकायत करने से कतरा रहे है।जिसके कारण उपभोक्तओं को चार किलो प्रति यूनिट के हिसाब से राशन वितरण हो रहा है।जबकि पांच किलो प्रति यूनिट होना चाहिए।वही उन्होंने ने सहायक गोदाम मैनेजर और ट्रांसपोर्टर के मिलिभगत से अनाज माफियों के हाथों खाधान्न की बिक्री करने का आरोप लगया है।उन्होंने बताया है कि 1200 क्यूंटल खाद्यान का हिसाब नहीं मिल रहा है।जिसकी पूर्ति करने के लिए जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को खाद्यान कम दिया जा रहा है।वही गोदाम नदी किनारे स्थित होने के कारण रात्रि में ट्रक के चालक के द्वारा खाद्यान्न को नदी के रास्ते नाव से माफियों के हाथों बिक्री करने का गंभीर आरोप लगते हुए इसकी जांच निगरानी विभाग से कराकर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।
इस संबंध में सहायक गोदाम मैनेजर नवीन कुमार से बात करने पर सभी आरोपों को निराधार बताया।