Homeदेशबिहार

बसंतपुर में उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ

बसंतपुर(सीवान)मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के सटे करही ख़ुर्द गांव में दम तोड़ती नजर आ रही है। पीएचइडी विभाग द्वारा बाजार व करही ख़ुर्द महाराजगंज सड़क में कुछ घरों में सप्लाई का पानी तो समय पर दिया जाता है, लेकिन सब्जी मंडी व करही ख़ुर्द जिला पार्षद जमीन के पास सड़कों पर पाइप लाइन लीक होने के कारण पानी बहकर बर्बाद होते रहता है।

करही ख़ुर्द में लगभग पांच महीनों से लगभग 150 घरों में उपभोक्ताओं को नल जल का शुद्ध पे जल नहीं मिल रहा है। अभी से ही पानी की टंकी एवं पाइप लाइन टूट कर जर्जर होने लगी है।

बता दे कि करही ख़ुर्द गांव के आधे घरों में बसंतपुर पीएचइडी विभाग व गांव के आधे घरों में नलजल योजना से बने टंकी से सप्लाई दी जाती है लेकिन नल जल की टंकी सिर्फ शोभा की वस्तु बनी हुई है। पानी के नाम पर महज खानापूरी की जा रही है।

अधिकतर भागों में अभी भी लोग आर्सेनिक युक्त गंदा पानी पीने को मजबूर है।अचरज तो इस बात का है कि जिस प्रकार सरकार द्वारा नल जल योजना में तेजी दिखाते हुए सभी वार्डों में काम को पूर्ण करवाया गया। इसके बावजूद करही ख़ुर्द में सप्लाई का पानी लोगों को नहीं मिल रहा है।आए दिन नल जल योजना में धांधली की खबर सुर्खियां बनी रहती है। इसके बावजूद कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिस कारण नल जल योजना की स्थिति दिनों दिन बदतर होती जा रही है। अगर लोगों द्वारा शिकायत भी की जाती है तो कोई कार्रवाही नहीं होती है