Homeक्राईमदेशबिहार

आभूषण दुकान में हुई चोरी के मामले में एसडीपीओ ने घटना स्थल की जांच की

सीवान(बिहार)जिले के भगवानपुर सब्जी बाजार स्थित आभूषण दुकान में हुई चोरी के मामले में रविवार को संध्या में एसडीपीओ महाराजगंज राकेश कुमार रंजन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से अपने अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही तथा उन्होंने कहा की दुकानदार दुकान बंद कर जब अपने घर जाते है तब सीसीटीवी कैमरा को चालू रखे।उन्होंने कहा की घटना का जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा।वही मामले की जांच के लिए छपरा से स्वान दस्ता पहुंचा था।स्वान दस्ता ने घटना स्थल पर छूटे सॉल के आधार पर बाजार से अरूआ गांव तक गया था।इसके बाद स्वान दस्ता वापस घटना स्थल पर पहुंचा।

आभूषण के दुकान से पांच लाख से अधिक के आभूषण की चोरी

मुख्यालय के भगवानपुर सब्जी बाजार में स्थित एक आभूषण की दुकान में शनिवार की रात सेंध मारकर करीब पांच लाख रूपये से अधिक के आभूषणों की चोरी की घटना हुई है। उक्त दुकान भगवानपुर के महेश सोनी के पुत्र सुमित कुमार सोनी की है। रविवार की सुबह जब वह अपनी राज लक्ष्मी गहना एवं बर्तन की दुकान खोला तो अलमारी को टूटा देखा। चोरों ने अलमारी के चार लॉकरों को तोड़कर सभी आभूषण की चोरी कर लिए थे। दुकानदार सुमित ने बताया कि अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने का कान का दस जोड़ी झाली,आठ पीस सोने की अंगूठी, 25 पीस नाक का कील, बारह मंगलसूत्र तथा चांदी की पायल एवं बिछिया सहित बारह हजार रूपये नगद की चोरी कर ली गई है। उसने बताया कि चोर दुकान के दक्षिण तरफ की दीवाल के ऊपरी भाग में सेंध मारकर दुकान के अंदर घुसे हैं। जाते समय चोरों का एक चादर छूट गया है। इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बीच बाजार के दुकान में हुई चोरी की इस घटना को लेकर दुकानदारों में काफी रोष है। दुकान में चोरी की घटना की खबर लगते हीं बाजार के दुकानदार इसे देखने के लिए जमा हो गए। आभूषण बिक्रेता संघ ने कहा कि बाजार में दुकानदारों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। बाजार में रात में कोई पुलिस या गार्ड नहीं रहता है। संघ के सदस्य कमल सोनी, त्रिलोकी सोनी व अन्य आभूषण बिक्रेताओं ने खोजी कुत्ता बुलाकर चोरों के छूटे हुए चादर से उनका पता लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी बाजार में कई गहने के दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिससे आभूषण बिक्रेताओ में असुरक्षा का माहौल हो गया है।वही पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई है।