Homeकृषिदेशबिहार

बसंतपुर में चार पैक्स की मतगणना संपन्न,जीते प्रत्यासियों के समर्थकों में खुशी

सीवान:बसंतपुर प्रखंड में चार पैक्स के लिए हुए चुनाव का बुधवार को मतागणन बसंतपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में हुआ।जिसमे बसांव पैक्स के लिए शैलेश कुमार अपने प्रतिद्वंदी अर्जुन प्रसाद को 410 मतों से पराजित किया।जिसमे शैलेश कुमार को 559 मत मिले।जबकि अर्जुन प्रसाद मात्र 149 मत प्राप्त हुए।वे पहले ही चुनाव में जीत हासिल किए है।बैजूबरहोगा पैक्स के लिए प्रेम शंकर कुमार यादव अपने प्रतिद्वंदी डॉ.राहुल कुमार यादव को 361 मतों से पराजित कर चौथा बार अध्यक्ष बने है।इन्हे 763 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी राहुल को 402 मत प्राप्त हुए है। मोलनापुर पैक्स के लिए रूपा देवी अध्यक्ष चुनी गई है।उन्हे 462 मत मिले है।जबकि प्रतिद्वंदी सोनू कुमार 216 मत प्राप्त हुए है।सूर्यपुरा पैक्स के अध्यक्ष के लिए लगातार चौथे बार राजेश प्रसाद चुने गए है।इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी चिंता देवी को 410 मतों से पराजित किया।चौथे बार पैक्स अध्यक्ष बनने पर प्रेम शंकर कुमार यादव ने अपने जीत पर मतदाताओं को धन्यवाद दिया तथा कहा की यह जीत जनता की है।उनके विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा।सभी जीते प्रत्यासियों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने जीत पर प्रमाण पत्र दिया।इस मौके पर सीओ अजमत अली अंसारी, ईओ मोहमद कामरान, बीएओ दीनानाथ राम,थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।