Home

कपड़ा व्यवसायी को लूट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली मौके पर मौत

सुशासन की सरकार में अपराधियों के इकबाल बुलन्द
घटना के रात्रि में दो महिला सहित चार को पूछताछ के लिए पुलिस लिया हिरासत में

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के मैरी मकसूदपुर पुलिया के पास अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को लूट के दौरान गर्दन में गोली मार कर हत्या कर दी है।जिसमे युवक के गर्दन में गोली लगने की निशान व चेहरे पर मारपीट का निशान दिखाई दे रहा था।मृत युवक मुंदीपुर गांव के अलाउद्दीन मंसूरी का 24 वर्षीय पुत्र साहेब हुसैन है।युवक प्रतिदिन तरह शनिवार को सारण जिला के जनता बाजार से अपने कपड़ा के दुकान को बंद कर बाइक से घर आ रहा था तभी रास्ते में मैरी मकसूदपुर मिडिल स्कूल के पास बने पुलिया के सुनसान स्थान पर अपराधियों ने लूटपाट के दौरान युवक के गर्दन में गोली मार कर घटना को अंजाम दिया है।

अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था:
अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को छुपाने के नियत से पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था।सड़क से आतेजाते राहगीरों में पुलिया के पास खड़े लवारिस बाइक को देख इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी।इसके बाद घटना स्थल पर देखने वाले लोगों का हुजूम उमड़ गया।हालांकि परिजनों ने बताया कि मृत युवक अपने मोबाइल से किसी रिश्तेदार से बात करते हुए घर आ रहा था। तभी अपराधियों ने युवक को घेर लिया। इसके बाद युवक और अपराधियों के बीच हुई नोकझोंक की आवाज को रिस्तेदार ने सुनकर किसी अनहोनी की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही युवक के परिजन खोजने के लिए गए तो रास्ते में देखा कि सड़क के बिचौबीच बाइक लगी थी तथा युवक के शव को सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में फेका हुआ था।भाई अजहरुद्दीन मंसूरी ने युवक के शव को निकाल आननफानन में इलाज के लिए नीची चिकित्सक के पास ले गए तो चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, महाराजगंज पुलिस इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष बिपिन कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुच जाँच पड़ताल की तथा युवक के घर पहुच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।

युवक की शादी को लेकर घर में चल रही थी तैयारी

मृत कपड़ा के व्यवसायी साहेब हुसैन की इसी वर्ष सारण जिला के मनोपॉली गांव में शादी होने वाली थी। इसको लेकर परिवार में तैयारी चल रही थी।लेकिन किसको पता था कि युवक की मौत हो जाएगी।हत्या की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। बेटे की मौत के बाद पिता अलाउद्दीन मंसूरी माता लैला बीबी,परिजनों व गांव की महिलाओं के चीत्कार से देखने पहुचे लोगों के आँखे नम हो गई थी। पिता हार्ट के पेशेंट होने के कारण पुत्र के वियोग में बार बार बेहोश हो जा रहे है।रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुचते ही लोगों का जमावड़ा लग गया।जिसमें मुखिया जयशंकर भगत,राजद के प्रदेश महासचिव रवींद्र राय,बंगाली प्रसाद,रंजीत कुमार यादव उर्फ अर्थी बाबा,श्रीकांत शर्मा,अशोक राय,जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू,आलमगीर खां सहित भाड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण हत्या की घटना से उदास थे।

सुशासन की सरकार में अपराधियों के इकबाल बुलन्द
सुशासन की सरकार में लगातार अपराधियों के इकबाल बुलन्द हो रहे है।बता दे कि जिस क्षेत्र में युवक को अपराधियों ने गोली मारी है उस क्षेत्र में दहशत का माहौल बना गया है।जबकि जिस स्थान पर घटना हुई उस सड़क से लगातार राहगीर निर्वाध रूप से चलते थे। लेकिन घटना के बाद से राहगीरों में दहशत का माहौल हो गया है।

भगवानपुर पुलिस ने रात्रि में सारण जिला के दो महिला सहित चार को पूछताछ के लिए हिरासत में

युवक की गोली मार कर हुई हत्या के मामले भगवानपुर हाट थाना ने रात्रि में ही छापेमारी कर सारण जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र के दो गांव से दो महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक साहेब हुसैन के साथ जिस वक्त आपराधिक घटना हुई उस समय वह हिरासत में ली गई युवती से मोबाइल पर बात करते आ रहा था।जब अपराधियों द्वारा साहेब हुसैन को मारपीट की आवाज को उक्त युवती ने सुना तो उसने इसकी सूचना दुकान पर रह रहे कर्मी खुर्सीद आलम को इसकी सूचना दी। उक्त युवती के सूचना पर खुर्सीद आलम ने साहेब हुसैन के परिजनों को सूचना दी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष बिपिन कुमार से बात करने पर बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।