Homeदेशबिहारविविध

राष्ट्रीय पोषण माह:पूर्णिया के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का आयोजन

कुपोषण छोड़ पोषण की ओर-थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर: डीपीओ

आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में गुणात्मक सुधार करते हुए पोषण को बढ़ावा देना जरूरी: सीडीपीओ

पोषण माह के दौरान गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन: निधि प्रिया

पूर्णिया(बिहार)पोषण माह के दौरान 0 से लेकर 06 वर्ष तक के बच्चों की ऊंचाई और वजन माप के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा निर्देश में जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए स्थानीय रूप से उपलब्ध पौष्टिक भोजन की जानकारी को सामने लाने के लिए वृक्षारोपण,भोजन पकाने की विधि का आयोजन भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान शहरी क्षेत्र के निशीगंज लाइन बाज़ार स्थित वार्ड संख्या – 29 के आंगनबाड़ी कोड संख्या – 71 पर शाहीन प्रवीण और स्वाति कुमारी की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईसीडीएस की डीपीओ रानी श्रीवास्तव, सदर सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी, राष्ट्रीय पोषण अभियान की डीसी निधि प्रिया, महिला पर्यवेक्षिका आकांक्षा कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य की ओर से मोहम्मद ज़ियाउद्दीन, गांधी फेलो कपिल बड़ाई और अक्षय कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।

कुपोषण छोड़ पोषण की ओर-थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर: डीपीओ
आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रीना श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय स्तर पर स्थानीय पौष्टिक आहार का अधिक से अधिक सेवन किया जाए। जिसको लेकर पोषण माह में ज़िले की सभी आंगनबाड़ी सेविका, आशा एवं एएनएम के द्वारा संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान संचालित होगा। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र के 0 से 6 साल तक के बच्चों का वजन, ऊंचाई/ लंबाई की माप ली जानी सुनिश्चित की जाएगी। ताकि बच्चों के पोषण स्तर यथा- सामान्य कुपोषित एवं अतिकुपोषित की जानकारी मिल सके।

आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में गुणात्मक सुधार करते हुए पोषण को बढ़ावा देना जरूरी: सीडीपीओ
सदर सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि जिले में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 01 से 30 सितंबर तक चलाये जाने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान स्थानीय स्तर पर क्षेत्रीय पोषण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में गुणात्मक सुधार करते हुए स्थानीय पोषण को बढ़ावा देना एवं पोषण अभियान को सामुदायिक स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनांदोलन चलाया जा रहा है।

पोषण माह के दौरान गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन: निधि प्रिया
गोदभराई कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पोषण अभियान की जिला समन्वयक निधि प्रिया ने बताया कि ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर संबंधित सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं की देखरेख में पोषण माह के दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण काल के दौरान अपने-क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम व महिला चिकित्सकों के संपर्क में रहने के लिए आवश्यकतानुसार सलाह दी जा रही है। क्योंकि गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के शरीर में बहुत ज़्यादा बदलाव होते रहता है। गर्भावस्था के दौरान आहार में विविधता की जरूरत होती है। इसलिए अपने आहारों में ऐसे पदार्थों का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट एवं वसा की अत्यधिक मात्रा उपलब्ध हो।