Home

सदर अस्पताल परिसर के टीकाकरण केंद्र का सीएस व मेयर ने किया उद्घाटन

ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चार व पूर्णिया पूर्व पीएचसी के पांच केंद्रों पर किया जा रहा टीकाकरण कार्य

महिला दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं का रखा गया विशेष ख्याल

महिला दिवस को लेकर टीकाकरण केन्द्रों को सजाया गया दुल्हन की तरह

पूर्णिया(बिहार)राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार के द्वारा जारी आवश्यक दिशा-निर्देश के आलोक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए विशेष रूप से टीकाकरण अभियान चलाया गया ।अभियान की सफलता को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर माइक्रो प्लान तैयार किया गया । इसके बाद एएनएम व आशा कार्यकताओं के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से कम से कम एक पात्र महिला को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराये जाने के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करना है। सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र का सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा, पूर्णिया नगर निगम की मेयर सविता देवी, स्वास्थ्य प्रबंधक सिंपी कुमारी, प्रभारी डीआईओ डॉ सुधांशु कुमार के द्वारा संयुक्त रूप उद्घाटन किया गया । वहीं पूर्णिया पूर्व पीएचसी स्थित टीकाकरण केंद्र पर नगर निगम की उप महापौर विभा देवी, एसीएमओ डॉ एसके वर्मा, एमओआईसी डॉ शरद कुमार व बुजुर्ग महिला गजमतिया देवी के द्वारा महिलाओं के लिए बनाये गए टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर डॉ विभाष झा,नयूएनडीपी के वीसीसीएम सोमेश सिंह, बीएचएम विभव कुमार, केयर इंडिया की ओर से एफपीसी सनत गुहा, सिफार के प्रमंडलीय समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, भानु सिंह सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

महिला दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं का रखा गया विशेष ख्याल: सीएस
सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि महिला दिवस पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्र पर आने वाली वैसी महिलाएं जो पात्र लाभार्थी हैं उनको टीकाकरण के दौरान विशेष ध्यान दिया जा रहा था। ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चार-चार टीकाकरण केंद्र बनाया गया जबकि पूर्णिया पूर्व पीएचसी के अंतर्गत 5 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला दिवस के अवसर पर 45 से 59 वर्ष की महिलाओं का टीकाकरण कार्य शुरू किया गया है। सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पर 65 वर्षीय नंदिनी देवी को आवश्यक कार्य करने के बाद टीका लगाया गया। उसके बाद लगभग आधा घण्टा आराम करने के बाद ही उनको वापस घर भेजा गया है। सभी टीकाकरण केंद्रो पर महिलाओं का विशेष ख्याल रखा जाता लेकिन आज का दिन महिलाओं के लिए खास बनाया गया है। पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबबाग, पूर्णिया सिटी, मधुबनी, माधोपाड़ा, पूर्णिया कोर्ट, माता चौक, मैक्स हॉस्पिटल व पुलिस लाइन स्थित केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण कार्य शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में चला।

महिला दिवस पर टीकाकरण केंद्रो को सजाया गया दुल्हन की तरह: महापौर
नगर निगम की मेयर सविता देवी ने बताया महिला दिवस को लेकर सदर अस्पताल स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रो को दुल्हन की तरह सजाया गया । इसके साथ ही टीकाकरण केंद्र पर आने वाली सभी महिलाओं को टीका देने से पहले स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के द्वारा जांच करने के बाद ही उनको टीका लगाया जा रहा था। फिर उनलोगों को अलग बैठने की व्यवस्था भी की गई । जहां पर आधे घंटे तक आराम करने के बाद वापस जाने के लिए बोला जा रहा था। सबसे ज़्यादा ख़ुशी की बात यह है कि अब पूर्णिया ज़िले में कोरोना का संक्रमण नहीं के बराबर है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 की जांच प्रतिदिन की जा रही हैं। इसके साथ ही विगत 16 जनवरी से टीकाकरण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को टीका दिया गया था लेकिन अब जिले के सभी आम नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है।