महाराजगंज में अगस्त क्रांति पर शहीदों को याद किया गया
महाराजगंज सीवान अगस्त क्रांति दिवस पर शुक्रवार को शहर मुख्यालय के शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित कर देश के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को याद किया गया। इस दौरान क्रांतिकारी योग प्रचारक अंगद जी महाराज, भूतपूर्व सैनिक अमरेंद्र कुमार उर्फ गब्बर समेत सक्सेस कोचिंग सेंटर के बच्चों ने रामप्रीत मोड़ से लेकर शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किया।
इस दौरान भूतपूर्व सैनिक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार के अनुसार मुम्बई में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक के बाद ही 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का एतिहासिक प्रस्ताव पास किया। कहा कि देश की जनता में एकता और सदभावना बढ़ाने छोटे-बड़े का भेदभाव नहीं बल्की जन्म जाति या धर्म के नाम पर किये जाने वाले भेदभावों को मिटाने का हमें नैतिक सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। इस दौरान शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद भूतपूर्व सैनिक अभिषेक प्रसाद, पूर्व सैनिक विकास कुमार सिंह, सोनू हुसैन, सक्सेस कोचिंग के प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार व कोचिंग सेंटर के बच्चे भी मौजूद रहे।