Home

जिले में कोरोना संक्रमण के स्तर में हो रही कमी

  • जिलाधिकारी ने की कोरोना समीक्षात्मक बैठक
  • वैक्सीनेशन के लिए हो रही तैयारियों का लिया जायजा
  • जिला में वर्तमान रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत

पूर्णिया(बिहार)जिला में कोरोना संक्रमण के स्तर में कमी आ रही है और जिला कोरोना से उबरने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या केवल 81 है व जिले की कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है. वर्तमान में जिले की कोरोना रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है. पूर्णिया जिला कोरोना संक्रमण की उबरने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. उक्त बातें पूर्णिया जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने कोरोना समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिला की वर्तमान रिपोर्ट के आधार पर कही. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कोरोना समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी जिसमे जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण में जिले की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, एसीएमओ डॉ एस के वर्मा, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीआईओ डॉ सुभाष चन्द्र पासवान, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला के साथ ही अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे.

वर्तमान रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत :

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया जिले में कोरोना संक्रमण के स्तर में सुधार आ रहा है. अब पहले की तरह ज्यादा व्यक्ति प्रति सप्ताह कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए जा रहे हैं जो एक सकारात्मक संकेत है. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 81 है. जिले में पॉजिटिव केस की कुल संख्या 8772 है जिसमें से 8662 व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं. जिले की वर्तमान रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है जो पहले के मुकाबले ज्यादा है. कोरोना संक्रमण से जिले में 29 व्यक्तियों की अबतक मृत्यु दर्ज की गई है. जिले में एक्टिव कॉन्टेन्टमेंट जोन की संख्या केवल 01 है. पूरे जिले में 08 कोविड केयर सेन्टर संचालित हैं जहां 1210 बेड कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए उपलब्ध हैं व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर के रूप में सदर अस्पताल पूर्णिया और एसडीएच बनबनखी एवं धमदाहा भी कार्यरत है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध ऑक्सिजन सिलेंडरों की संख्या 568 है. 10 प्राइवेट हॉस्पिटल कोविड ट्रीटमेंट के लिए जबकि 04 प्राइवेट लैब कोविड-19 सैंपल कलेक्शन के लिए जिला में कार्यरत है.

टीकाकरण की तैयारियों का लिया जायजा :

समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया. टीकाकरण के लिए प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रथम चरण में टीकाकृत होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की डेटा भी एंट्री हो गई है. जिलाधिकारी ने आम नागरिकों के टीकाकरण हेतु भी सभी सुविधाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.