Homeदेशबिहारराजनीति

जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डीपीआरओ होने विभागीय मंत्री

पटना(बिहार)सूबे में जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार अब डीपीआरओ होंगे। इसकी सूचना पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने दी है। उन्होंने कहा कि पहले जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्मेदारी डीडीसी संभाल रहे थे। उन्हें हटा कर डीपीआरओ को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मंत्री सम्राट चौधरी

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है कि उप विकास आयुक्त जिला परिषद का कार्य अब नहीं देखेंगे। इसे कानून बनाकर एक नयी व्यवस्था बनायी गई। अब जिला परिषद में डीपीआरओ अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी होंगे।

इसको लेकर सभी डीएम एवं संबंधित पदाधिकारी को मंगलवार को पत्र निर्गत किया गया है।उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग के नियंत्रणाधीन विभिन्न जिलों में पदस्थापित जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद का प्रभार दिया गया है। मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी को यथाशीघ्र अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को जिला परिषद का प्रभार स्वतः ग्रहण करने जाने का आदेश दिया। इसकी सूचना डीएम के माध्यम से विभाग को प्रदान करेंगे।