Homeबिहारविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

रेड क्रास अवार्ड्स के लिए हुआ हरियाणा केंद्रीय विश्‍वविद्यालय का चयन


विश्‍वविद्यालय की शील्‍ड और यूथ रेड क्रास अवार्ड हुआ प्राप्त
आगामी 26 अक्‍तूबर को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मिलेगा सम्‍मान

महेन्द्रगढ़ हरियाणा

समाज सेवा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान हेतु इंडियन रेड क्रास सोसाइटी, हरियाणा की ओर से विशेष पुरस्‍कार प्रदान किए जाते हैं। वर्ष 2019-20 व 2020-21 के लिए इंडियन रेड क्रास सोसाइटी, हरियाणा राज्‍य शाखा व सेंट जॉन एम्‍बुलेंस (इंडिया), हरि‍याणा की ओर से वर्ष 2019-20 के लिए विश्‍वविद्यालय की यूथ रेड क्रास शील्‍ड हरियाणा केंद्रीय विश्‍वविद्यालय और यूथ रेड क्रास आवॉर्ड विश्‍वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. दिनेश चहल को प्रदान किया जाएगा। विश्‍वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्‍वर कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि अवश्‍य ही यह सम्‍मान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। कुलपति ने कहा कि यह सम्‍मान हमारी जिम्‍मेदारी को भी बढ़ा रहा है और यकीनन हम और अधिक उर्जा व जिम्‍मेदारी के साथ इस दिशा में जारी अपने दायित्‍वों का निर्वहन करेंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण और युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा जागरूकता अभियान

विश्‍वविद्यालय में यूथ रेड क्रास के कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिनेश चहल ने बताया कि इस सम्‍मा‍न के लिए आगामी 26 अक्‍तूबर को राजभवन, चंडीगढ़ में विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा यह सम्‍मान विश्‍वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेश्‍वर कुमार के मार्गदर्शन में स्‍वयंसेवकों के द्वारा जारी विभिन्‍न समाज उपयोगी प्रयासों का परिणाम है। डॉ. चहल ने कहा कि यह प्रयास निरंतर जारी है और इस सम्‍मान के प्राप्‍त होने से हमारा मनोबल और अधिक बढ़ गया है जिसके परिणामस्‍वरूप इस दिशा में जारी प्रयासों को अंजाम देने का उत्‍साह विकसित हुआ है।जेपी एंव लोहिया के जीवन ,दर्शन से परिचित कराने के लिए कार्यशाला का होगा आयोजन