Homeदेशबिहारविविध

महादलित टोलों में हर बुधवार-शनिवार लगेगा विकास शिविर

छपरा:डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सोमवार को छपरा सदर प्रखंड के तेनुआ पंचायत स्थित महतो मुसहरी महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई।

शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और लाभ सामग्री दी गई। लाभुकों को ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, विवाह योजना के तहत डमी चेक, समाज कल्याण विभाग से चश्मा, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का स्वीकृति पत्र सहित 22 योजनाओं का लाभ दिया गया। लाभ वितरण पूर्व सर्वे के आधार पर किया गया। जो लोग वंचित रह गए हैं, उन्हें प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाभ मिलेगा।

महादलित विकास मिशन के तहत जिले के सभी अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में ऐसे शिविर लगाए जाएंगे। हर बुधवार और शनिवार को शिविर का आयोजन होगा। हर टोले के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त रहेगा। शिविर में पंचायत और प्रखंड स्तर के अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। शिविर का उद्देश्य योजनाओं का अध्ययन करना, पात्र लोगों को लाभ दिलाना और उनकी आकांक्षाएं जानना है।

इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीपीओ आईसीडीएस सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।