Home

आपदा प्रभावित को पूरा लाभ मिलेगा, विचौलिया प्रथा समाप्त किया जाएगा: विधायक

भगवानपुर हाट(सीवान)शुक्रवार को स्थानीय विधायक विजयशंकर दुबे ने पूर्व विधायक मानिकचंद राय के आवास पर विधानसभा क्षेत्र के आए लोगों की समस्या को सुना तथा समाधान का आश्वासन दिया।इस दौरान उन्होंने ने प्रेसवार्ता कर कहा कि विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों में आपदा प्रभावित परिवारों मिलने वाले लाभ को दिलाने के लिए विधानसभा में पूर्व के घटित घटनाओं में आपदा वाले पीड़ित को सरकार द्वारा चार लाख रुपया देने का प्रवधान है।अपने कार्यकाल के भगवानपुर हाट व महाराजगंज के ग्यारह मामले लम्बित है। इसे समाप्त कराने के लिए विधानसभा में लंबित मामलों को उठाया।अनुग्रहित हूँ कि इस बार के सदन में अध्यक्ष के प्रभाव से पहली बार तारांकित प्रश्न,अल्प सूचित प्रश्न के उत्तर सतप्रतिस मिला है।26 फरवरी को तारांकित प्रश्न संख्या 574 के द्वारा शर्मा शर्मा उत्तरी साघर सुल्तानपुर, सरस्वती देवी पति धर्मेन्द्र भारती बाँकाजुआ के भुगतान के लिए आवाज उठाया था।जबाब में सरकार ने तीन मामले सही पाए गए है।शर्मा शर्मा के भुगतान लम्बित है जो प्रशासनिक लापरवाही के कारण है।विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपदा प्रभावित को पूरा लाभ मिले।विचौलिया प्रथा को समाप्त किया जाए।कार्यालय के नाम पर किसी भी प्रकार की कटौती नहीं कि जाए।इसके लिए इजाजत नहीं दी जाएगी।ऐसा करने वाले प्रवृत्ति छोर दे वरना कानून अपना काम करेगा।इस मौके पर राजद नेता प्रो.रविन्द्र राय,प्रो,लडन खां,बंगाली प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा,हीरालाल मांझी,नन्हे खां,आलमगीर खां,शर्मा शर्मा, विजय महतो, राजेश कुमार यादव, सुरेश राय, गाजा सिंह, काली सिंह, जितेन्द्र यादव, मरई राय, राजीव कुमार पटेल के परिजन सहित अन्य लोगों शामिल थे।