Home

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के महत्व पर चर्चा

सारण(छपरा)नंदलाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर-दाउदपुर (सारण) में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया गया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आफ़ताब आलम की अध्यक्षता में चर्चा-परिचर्चा आयोजित की गई। अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ. आफ़ताब आलम ने कहा कि हम सभी को संविधान द्वारा प्रदत्त मतदान का अधिकार लोकतंत्र में निर्णायक बनाता है। देश में मतदान ही है जो सबको समान पंक्ति में खड़ा कर देता है। हमें जाति, धर्म, भाषा एवं लिंग आदि से ऊपर उठकर निष्पक्ष मतदान करना होगा तभी एक मजबूत लोकतंत्र स्थापित कर पाएंगे। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दिनेश पाल ने सभी शिक्षक, शिक्षकेतरकर्मी एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाया। श्री राकेश कुमार, डॉ जी डी राठौड़, डॉ. उपेन्द्र कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ अमृत प्रजापति, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. शम्भूनाथ प्रभाकर, डॉ. आशीष प्रताप सिंह, श्री वसीम रजा, श्री रमेश कुमार, श्री मृत्युंजय कु सिंह, श्री आलोक कु सिंह, श्री संजय कु सिंह, श्री आज़ाद भगत सिंह, श्री राजीव कु सिंह, श्री चारु उराँव, श्री राजकुमार एवं सपना, प्रियंका, खुशबू आदि तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे। डॉ दिनेश पाल के सौजन्य से सूचना प्राप्त हुई।