एसडीओ के जांच में बच्चों के बीच चावल वितरण में गड़बड़ी उजागर,होगी दोषी शिक्षक पर करवाई
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत के प्राथमिक कन्या विद्यालय बड़कागांव मौजे में एमडीएम के चावल वितरण को लेकर अभिभावकों के द्वारा किए गए हंगामे की गौरीकिरण में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को विद्यालय पहुच एसडीओ लालबाबू प्रसाद ने विद्यालय के अभिलेख जांच करते हुए छात्र एवं अभिभावकों से चावल वितरण के संबंध में बातचीत किया।
जिसमें छात्र व उनके अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय के द्वारा आठ किलों के बदले पांच किलों चावल का वितरण किया जा रहा था तो हमलोगों ने चावल शिक्षक को लौटा देने की बात बताई।इस संबंध में एसडीओ लालबाबू प्रसाद से बात करने पर बताया कि जांच में विद्यालय के छात्र व अभिभावकों ने पांच किलो चावल मिलने पर पुनः विद्यालय को लौटाने की बात बताई तथा अभिभावकों ने लिखित शिकायत किया है। जिसपर दोषी शिक्षक पर करवाई की करने की बात कही। इस मौके पर सहायक अनुमंडल पदाधिकारी किशल्य श्रीवास्तव, सीओ युगेश दास,एमओ शैलेन्द्र सिंह सहित छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।