Homeदेशबिहार

लांच हुआ इंडिविहार मेडिकेयर मोबाइल एप्लीकेशन

सारण एक शाम सेहत के नाम : कार्यक्रम में देश के नामचीन कवि और शायरों के मौजूदगी में लांच हुआ इंडिविहार मेडिकेयर मोबाइल एप्लीकेशन । घर बैठे अब दवाएं होंगी आपके पास , बस एक क्लिक पर । 
इंडिविहार मेडिकेयर के तत्वाधान में रविवार की शाम को स्थानीय एकता भवन में अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन ‘एक शाम सेहत के नाम’ का भव्य आयोजन हुआ । जिसमें देश विदेश के जाने माने कवि और शायरों जैसे : शमीना अदीब , डॉ कलीम कैसर , जौहर कानपुरी , सुनील कुमार तंग , डॉ चारू शीला सिंह , ने शिरकत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत हुई दीप प्रज्जवलन  करके की गई , जिसमें स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता , मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय , डॉ विजया रानी , नेहाल अहमद , चित्रकेतू मिश्र , सैयद मोहम्मद फ़ैज़ी संयुक्त रूप से शामिल हुए । नेहाल अहमद ने अपने स्वागत भाषण से सबका अभिनंदन किया।


इसके बाद इंडिविहार मेडिकेयर मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया जिसके बारे में निदेशक चित्रकेतू मिश्र और सैयद मोहम्मद फ़ैज़ी ने  एक छोटा सा प्रेजेंटेशन दिखा के वहाँ बैठे सभी दर्शकों को इसके बारे में समझाया कि कैसे अब हम सभी घर बैठे ही मेडिकल सुविधाएं प्राप्त कर सकतें हैं । कार्यक्रम की अगली कड़ी में शहर के चिकित्सकों का सम्मान किया गया साथ हीं प्रायोजकों और स्टॉकिस्ट वर्ग के सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया ।तत्पश्चात मुशायरा और कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई जिसमें सुनील कुमार तंग ने सबको बारी बारी से शेर पढ़ने को आमंत्रित किया । सैकड़ों दर्शको के बीच जब शबीना अदीब का नाम लिया गया तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

उन्होंने लोगों की विशेष फरमाइश पर उनकी रचित रचना “तुम्हारा लहज़ा बता रहा है , तुम्हारी दौलत नई नई है ” सुनाया जिसको दर्शकों ने खूब सराहा । साथ ही उम्दा शायरी में डॉ कलीम कैसर , जौहर कानपुरी , सुनील कुमार तंग और डॉ चारु शीला सिंह ने समां बांध दिया । कार्यक्रम देर रात तक चला लेकिन स्थानीय एकता भवन की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वहाँ दर्शक इत्मिनान से बैठ सकते।


इस मौके पर प्रायोजक बस्टल फार्मा , apl हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेन्टर , सारण मेडिको , बैंक ऑफ बड़ौदा , रेडियो पार्टनर रेडियो मयूर 90.8 FM आदि के सदस्य मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने किया । मौके पर प्रणव सिंह , सागर  आदि साथी उपस्थित थे ।