Homeकृषिदेशबिहार

अनुसूचित जाति सह परियोजना के अंर्तगर्त उत्‍पाद सामग्री का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)कृषि विज्ञान केन्‍द्र सीवान के द्वारा जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड में अनुसूचित जाति सह परियोजना के अतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों में उत्‍पाद सामग्री वितरण किया गया। जिसमें किसानों को हैंड ग्रबर, कैरेट, सीडलीग ट्रे, खुरपी, कुदाल एवं सीकेटीयर वितरीत किया गया एवं उससे होने वाले लाभ के बार में एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन केन्‍द्र के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक एवं अध्‍यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी के द्वारा किया गया। जिसमें वे अलग अलग उत्‍पाद सामग्री को वितरीत करवाया।कार्यक्रम का संचालन गृह वैज्ञानिक सरीता कुमारी एवं उद्यान वैज्ञानिक डॉ.जोना दाखो द्वारा किया गया। जिसमें 30 किसानों ने भाग लिया।मौके पर सुरेन्‍द्र राम, मुकेश राम, नीतू कुमारी, सुभाष मांझी सहित अन्य किसान विभिन्‍न उपकरण लेकर लाभान्वित हुए।