राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण
बसंतपुर(सीवान)राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बसंतपुर वार्ड नम्बर 10 में सुपर स्टडी प्वाइंट बसंतपुर के निदेशक रोहित शर्मा व बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय ने बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया। इस दौरान बच्चों को कापी, पेंसिल, किताब और चित्रकला सामाग्री प्रदान किए गए। समाजसेवी रोहित शर्मा ने बच्चों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की महत्ता समझाते हुए शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। इस वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना, है। कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि लड़कियों को समान अवसर दिए जाएं ताकि वह संतोषजनक जीवन जी सकें और अपने भविष्य को आकार दे सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालेश्वर राय पैक्स अध्यक्ष बसंतपुर सह सचिव आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान ने कहा कि सरकार स्तर से घोषित इस वर्ष के विषय पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने किशोरियों को सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण उपयोग और शिक्षा एवं विवाह से जुड़े निर्णय सोच-समझकर लेने की सलाह दी।उन्होंने ने किशोरियों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में सीखी गई बातों को अपने जीवन में अमल में लाएं। राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी। मौके पर वार्ड पार्षद बिरेश राम आदि कार्यक्रम में मौजूद थे।