Homeदेशबिहार

राजेंद्र किशोरी आवासीय विद्यालय में दिया क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

भगवानपुर हाट(सीवान) राजेंद्र किशोरी आवासीय विद्यालय मघरी में क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका थीम दिया निर्माण तथा वेस्ट मैनेजमेंट था। जिसमे सभी वर्ग के बच्चों ने भाग लिया । इसमें वर्ग पांच के बच्चों ने वेस्ट मैनेजमेंट के कई क्राफ्ट तैयार कर अपने कला का उत्तम परिचय दिया तथा अन्य सभी वर्ग के बच्चों ने उत्कृष्ट दिया बना कर अपने कला का प्रदर्शन किया।

चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, प्रिंसिपल के वी नायक व शिक्षक पुरुषोत्तम मिश्र,अजीत ठाकुर,सुमित शुभम,वी लावण्या,मनीषा कुमारी,लवली सिंह,अंजना मिश्र, अमीषा कुमारी,रियालक्ष्मी,प्रियलक्ष्मी,प्रीति कुमारी, अखिलेश सिंह, शशि शेखर सिंह, आरिफ रजा, नजीर हुसैन,सगुफ्ता नाज इत्यादि के मार्गदर्शन में बच्चों ने भाग लिया। प्रिंसिपल के वी नायक ने बच्चो को वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में अभूतपूर्व जानकारियां प्रदान किए तथा दिवाली पर्व के बारे में जानकारियां दी । चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने बच्चों को मां लक्ष्मी के बारे में बताए तथा छठ पूजा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किए तथा बच्चों को सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दिए ।