Homeदेशबिहारविविध

छौड़ादानों में डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

छौड़ादानों:जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने 17 अप्रैल 2025 को प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मियों और पदाधिकारियों की उपस्थिति जांची गई। प्रखंड कार्यालय में पीएम आवास योजना, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा और अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

अंचल कार्यालय में जिलाधिकारी ने आरटीपीएस काउंटर का अवलोकन किया। वहां चल रहे कार्यों की जानकारी ली। आरटीपीएस से प्राप्त आवेदनों का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय रक्सौल की अनुमंडल पदाधिकारी भी मौजूद थीं।

जिलाधिकारी ने पीएम आवास योजना के आवेदनों की स्वीकृति कैंप मोड में करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।

पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय में सोलर स्ट्रीट लाइट, पंचायत में आरटीपीएस काउंटर और अनुरक्षण भुगतान की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों और परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का निर्देश दिया।