स्पेन के प्रो. वेलेरी चिस्तोव विदेशी विशेषज्ञ के रूप में रहेंगे उपस्थित
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अकादमिक नेटवर्क की वैश्विक पहल (ज्ञान) स्कीम के तहत हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में ‘ज्ञान‘ कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 16 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा। अलकाला विश्वविद्यालय, स्पेन के प्रो. वेलेरी चिस्तोव इस ज्ञान कोर्स में विदेशी विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित यह ज्ञान कोर्स ‘रणनीतिक दूरदर्शिता व नवाचारः हमारी दुनिया को आकार देने वाले मेगाट्रेंड‘ विषय पर आधारित होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने बताया कि अलकाला विश्वविद्यालय के प्रो. वेलेरी चिस्तोव इस ज्ञान कोर्स में विदेशी विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह ज्ञान कोर्स रणनीतिक दूरदर्शिता, योजना, गुणवत्तापूर्ण जानकरी, व्यापारिक योजना का विश्लेषण, व्यावसायिक अवसरों को नकारात्मक और सकारात्मक परिदृश्यों की पहचान करने के लिए रणनीतिक दूरदर्शिता का कार्यान्वयन, थ्रीडी प्रिंटिंग, शिक्षा का भविष्य, नवाचार और अपराध व ओपन इनोवेशन आदि प्रासंगिक विषयों को कवर करेगा। इस ज्ञान कोर्स में स्मार्ट सिटीज रोबोटिक्स, सोशल इनोवेशन, सोशल मीडिया वर्चुअल रियलिटी, संवर्धित वास्तविकता, व डिजिटलीकरण आदि पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
‘ज्ञान‘ कार्यक्रम के लोकल कॉर्डिनेटर प्रो. सतीश कुमार ने बताया कि डॉ. सुनीता तंवर इससे पहले भी उद्यमिता पर आधारित तीन ज्ञान पाठ्यक्रम आयोजित कर चुकी हैं। यह ज्ञान कोर्स इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आगामी 12 मार्च तक जारी है। कोर्स की समन्वयक डॉ. सुनीता तंवर ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आयोजित इस ज्ञान कार्यक्रम का विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी व संकाय सदस्य इस ज्ञान कोर्स में प्रतिभागिता कर पाठ्यक्रम पर लाभ उठायेंगे। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में विशेषज्ञ के रूप में आ रहे प्रो. वेलेरी चिस्तोव नवाचार, उद्यमशीलता और रचनात्मकता के क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने बिजनेस मॉडल के विकास के लेकर प्रोटोटाइप और सफल मार्केट एंट्री के बीस से अधिक र्स्टाटअप का मार्गदर्शन किया है।